क्रिसमस से पहले बांटी खुशियां:पूर्व संध्या पर बोनफायर, क्रिसमस ट्री , केरोल सिंगिंग के आयोजन , बच्चों को भाए सांता वाले कपड़े – खिलौने
क्रिसमस से पहले बांटी खुशियां:पूर्व संध्या पर बोनफायर, क्रिसमस ट्री , केरोल सिंगिंग के आयोजन , बच्चों को भाए सांता वाले कपड़े - खिलौने

भीलवाड़ा : क्रिसमस को लेकर शहर के विभिन्न चर्च में तैयारी अंतिम दौर में है । क्रिसमस के मौके पर यहां बोनफायर, क्रिसमस ट्री , केरोल सिंगिंग के आयोजन किया जा रहे हैं । पर्व पर चर्च की आकर्षक साज सजावट लाइटिंग के साथ की गई है । आज रात 11:00 से 12:00 तक मिडनाइट सर्विस का आयोजन होगा और कल क्रिसमस का पर्व मनाया जाएगा । मिडनाइट सर्विस के दौरान विश्व में शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी ।

पिछले रविवार से ही शहर में विभिन्न चर्च और घर में अलग-अलग टोलियां केरोल सिंगिंग कर रही है और परिवार को क्रिसमस की बधाई दे रही है । टोली के साथ जाने वाले फादर टॉफियां व मिठाई बांट रहे हैं । चर्च में बच्चों द्वारा भी आकर्षक गीत संगीत और नाटक की प्रस्तुति की जा रही है ।

कल प्रभु यीशु के जन्मदिन के मौके पर आकर्षक झांकियां भी सजाई जाएगी तो कई बच्चे सांता के रूप में भी नजर आएंगे । बाजार में भी क्रिसमस को लेकर सांता की फैंसी ड्रेस , टोपियां , क्रिसमस ट्री आदि की बिक्री हो रही है ।