[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

क्रिसमस से पहले बांटी खुशियां:पूर्व संध्या पर बोनफायर, क्रिसमस ट्री , केरोल सिंगिंग के आयोजन , बच्चों को भाए सांता वाले कपड़े – खिलौने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़भीलवाड़ाराजस्थानराज्य

क्रिसमस से पहले बांटी खुशियां:पूर्व संध्या पर बोनफायर, क्रिसमस ट्री , केरोल सिंगिंग के आयोजन , बच्चों को भाए सांता वाले कपड़े – खिलौने

क्रिसमस से पहले बांटी खुशियां:पूर्व संध्या पर बोनफायर, क्रिसमस ट्री , केरोल सिंगिंग के आयोजन , बच्चों को भाए सांता वाले कपड़े - खिलौने

भीलवाड़ा : क्रिसमस को लेकर शहर के विभिन्न चर्च में तैयारी अंतिम दौर में है । क्रिसमस के मौके पर यहां बोनफायर, क्रिसमस ट्री , केरोल सिंगिंग के आयोजन किया जा रहे हैं । पर्व पर चर्च की आकर्षक साज सजावट लाइटिंग के साथ की गई है । आज रात 11:00 से 12:00 तक मिडनाइट सर्विस का आयोजन होगा और कल क्रिसमस का पर्व मनाया जाएगा । मिडनाइट सर्विस के दौरान विश्व में शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी ।

क्रिसमस के मौके पर बाजार में सजी दुकान
क्रिसमस के मौके पर बाजार में सजी दुकान

पिछले रविवार से ही शहर में विभिन्न चर्च और घर में अलग-अलग टोलियां केरोल सिंगिंग कर रही है और परिवार को क्रिसमस की बधाई दे रही है । टोली के साथ जाने वाले फादर टॉफियां व मिठाई बांट रहे हैं । चर्च में बच्चों द्वारा भी आकर्षक गीत संगीत और नाटक की प्रस्तुति की जा रही है ।

बच्चों के साथ खेलते सांता
बच्चों के साथ खेलते सांता

कल प्रभु यीशु के जन्मदिन के मौके पर आकर्षक झांकियां भी सजाई जाएगी तो कई बच्चे सांता के रूप में भी नजर आएंगे । बाजार में भी क्रिसमस को लेकर सांता की फैंसी ड्रेस , टोपियां , क्रिसमस ट्री आदि की बिक्री हो रही है ।

Related Articles