राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित होगी सगोष्टी
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित होगी सगोष्टी

नीमकाथाना : हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है । इस दिन का मनाने का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। जिला रसद अधिकारी संदीप गौड़ ने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष की थीम “ई-कॉमर्स और डिजिटल व्यापार के युग में उपभोक्ता संरक्षण उपभोक्ता आयोगों में मामलों का प्रभावी निपटान” निर्धारित की गई हैं। यह संगोष्ठी रविवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित की जाएगी ।