भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रुप में मनाई जायेगी
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रुप में मनाई जायेगी

नीमकाथाना : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 2014 में भारत सरकार द्वारा 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाता है। सुशासन दिवस आयोजित करने का मकसद उत्तरदायी, पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन हेतु सुशासन विचारों से अवगत करवाना हैं। सुशासन दिवस पर जिला मुख्यालयों, नगर निकायों, पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम 25 दिसम्बर को प्रातः 11:15 बजे नेहरू पार्क नीमकाथाना में आयोजित होंगा। इसकी समुचित व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया हैं।