[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Stunt Video: लड़की ने स्पोर्ट्स बाइक पर किया गजब का स्टंट, देखने वालों ने दबा ली दांतों तले उंगली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiट्रेंडिंग

Stunt Video: लड़की ने स्पोर्ट्स बाइक पर किया गजब का स्टंट, देखने वालों ने दबा ली दांतों तले उंगली

Stunt Video: लड़की ने स्पोर्ट्स बाइक पर किया गजब का स्टंट, देखने वालों ने दबा ली दांतों तले उंगली

Stunt Video : सोशल मीडिया पर हालिया में एक वीडियो शेयर किया है। स्टंट दिखाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। इसे सीखने में लोग सालों लगा देते हैं, तब जाकर कहीं परफेक्शन के साथ स्टंट दिखाते हैं। हालांकि आजकल लोग देख-देख कर भी स्टंट करने की कोशिश करने लगे हैं, लेकिन कई बार इस चक्कर में लोगों को मुंह की भी खानी पड़ जाती है। सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक -लड़की शानदार स्टंट करते नजर आ रही हैं।

Girl stunt on super bike

इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की, सुपर बाइक (Girl stunt on super bike) पर ऐसा स्टंट मारती नजर आ रही है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा, और निश्चित तौर पर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे। कुछ वक्त पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो वायरल हो रहा है और लोगों को हैरान कर रहा है। इस वीडियो में एक लड़की दिख रही है, जो रोड पर गजब तरह का स्टंट (Girl stunt video) करती नजर आ रही है। ऐसे स्टंट्स आमतौर पर लड़के ही करते दिखते हैं, पर इस लड़की ने लोगों के इसी पूर्वाग्रह को तोड़ने का काम किया है। इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर लड़कियों से जुड़े ऐसे कई वीडियोज पोस्ट किए गए हैं जिसमें वो बाइक पर स्टंट करती नजर आ रही हैं।

लड़की ने किया गजब का स्टंट

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले तो लड़की गाड़ी को रोड पर लहरा रही है। बाइक इतनी ज्यादा नीचे की ओर झुक जा रही है कि उसे देखकर आपको यही लगेगा कि वो अब गिरी की तब! उसके बाद वो बाइक को आगे से हवा में उठा लेती है, यानी अगला टायर हवा में उठ जाता है। इस स्टंट को व्हीली (Girl doing Wheelie on road video) बोलते हैं जिसे करना काफी मुश्किल होता है। वो बाइक को पूरी तरह पिछले टायर पर खड़ा कर देती है। उसके बाद की क्लिप में वो अपना एक हाथ भी हटा देती है और बाइक को चलते हुए सीधा खड़ा कर देती है।

वीडियो हो रहा है वायरल

इस हैरतंगेज वीडियो को 1.7 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि ये देखकर तो हालत खराब हो गई। वहीं एक ने कहा कि लोग लड़कियों के गिरने वाले वीडियोज शेयर कर उन्हें पापा की परी बोलकर चिढ़ाते हैं, अब वो इस वीडियो को देखकर हैरान होंगे। एक ने कहा कि वीडियो अच्छा है पर सेफ्टी के साथ ऐसा करना चाहिए।

Related Articles