मंड्रेला : मंड्रेला थानान्तर्गत ग्राम ढंढारिया में तलवार लेकर घूमने और लोगों को धमकाने के आरोपी एक युवक को मंड्रेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि को गश्त के दौरान मंड्रेला थानाधिकारी रविन्द्र कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम ढंढारिया में एक युवक सरे आम तलवार ले कर घूम रहा है और लोगों को जान से मारने की धमकियां दे रहा है। सूचना पर एएसआई रतन लाल पुलिस टीम के साथ ग्राम ढंढारिया में मौके पर पहुंचे।
गांव में एक युवक तलवार के साथ घूमता हुआ पाया गया, जिसे घेर कर पुलिस टीम ने काबू किया। तलवार के बाबत पूछने पर वह अपने पास हथियार सम्बंधी कोई लाइसेंस / अनुज्ञा पत्र आदि नहीं दिखा पाया। युवक ने अपना नाम अंकुर पूनिया (22 वर्ष) पुत्र शेरसिंह जाट, निवासी ढंढारिया, पुलिस थाना मंड्रेला, जिला झुंझुनू बताया, जिसे 4/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
अवैध हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ रविन्द्र कुमार, एएसआई रतनलाल, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, अमित कुमार व मुकेश कुमार शामिल थे।