राजस्थान में कांग्रेस की हार की रिपोर्ट में कई खुलासे:बड़े नेता क्षेत्र से नहीं निकले, भाजपा को नहीं घेरा; योजनाएं बंद हो जाएंगी, नहीं समझा पाए
राजस्थान में कांग्रेस की हार की रिपोर्ट में कई खुलासे:बड़े नेता क्षेत्र से नहीं निकले, भाजपा को नहीं घेरा; योजनाएं बंद हो जाएंगी, नहीं समझा पाए
जयपुर : प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार पर प्रारंभिक रिपोर्ट में केंद्रीय नेतृत्व को कई कारण गिनाए हैं। हालांकि, केंद्रीय नेतृत्व कुछ कारणों पर सहमत नहीं है, ऐसे में पार्टी डिटेल रिपोर्ट भी तैयार करा रही है।
प्रारंभिक रूप से हार का कारण सरकार की योजनाओं को जनता तक ठीक से नहीं पहुंचा पाने और मिशन-2030 को वोटर्स को गले नहीं उतार पाने काे महत्वपूर्ण कारण माना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार की योजनाएं अच्छी थीं, लेकिन विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी उन्हें ठीक से समझा नहीं पाए। वोटर्स को स्पष्ट नहीं कर पाए कि यदि सरकार चली गई तो ये योजनाएं बंद हो जाएंगी।
ये कारण बताए: भाजपा ध्रुवीकरण कराने में कामयाब हुई, सबसे बड़ा हार का कारण यही।
- कम मार्जिन वाली सीटों पर स्थानीय नेता ठीक से जजमेंट नहीं कर पाए और वोटर्स को बूथ तक नहीं ला पाए।
- वोटर्स को समझा नहीं पाए कि पार्टी हारी तो योजनाएं बंद होंगी।
- बड़े नेता, मंत्री भाजपा के खिलाफ अभियान चलाने में सक्षम नहीं रहे।
- बड़े नेता क्षेत्रों से बाहर नहीं निकले। अपने समाज के मतदाताओं तक को प्रभावित करने में नाकाम रहे।
अब डिटेल स्टडी: अब डिटेल स्टडी की जा रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि प्रारंभिक रिपाेर्ट हाईकमान को सौंप दी गई है।