खेतड़ी : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की श्रद्धांजलि सभा का सोमवार को आयोजन किया गया।
इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने सरकार से विदेश में बैठकर गैंग चलने वाले अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की। पूर्व सरपंच फतेह सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश में पुलिस द्वारा अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से गैंगवार की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, जिसके चलते दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर हत्या की जा रही है। नवगठित सरकार को सबसे पहले विदेश में बैठकर गैंग चलाने वाले अपराधियों पर कार्रवाई करने को लेकर कड़े कदम उठाने चाहिए।
गोगामेड़ी सर्व समाज के लिए लड़ाई लड़ने वाले नेता थे, जिन्होंने गरीब व असहाय की मदद के लिए हमेशा आगे आकर काम किया था।
भामाशाह मनोज कुमार घुमरिया ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेडी ने अपने जीवन को बचाने के लिए सरकार से आग्रह भी किया था, लेकिन सरकार की नाकामी के चलते सर्व समाज की आवाज दबा दी गई।
इस मौके पर हरिओम सिंह उसरिया, सुरेंद्र सिंह फौजी, राजेंद्र सिंह हरडिया, एडवोकेट बजरंग सिंह, अजीत सिंह तंवर, उम्मेदसिंह निर्वाण, सीताराम वर्मा, सोनू सिंह, शेर सिंह, अजीत सिंह, बलवीर मीणा, नरेंद्र शर्मा, बीरबल, रामावतार, राजपाल सिंह, राजवीर सिंह, रवि कुमार, मुकेश कुमार, लक्ष्मी नारायण, चयन सिंह, रणवीर सिंह, परमजीत सिंह, जय सिंह, मुरारी लाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।