[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरकार बदलते ही बरकतुल्ला खां स्टेडियम का बिजली कनेक्शन कटा:1 करोड़ का बिल बकाया; डिस्कॉम ने RCA व JDA को भेजा था नोटिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सरकार बदलते ही बरकतुल्ला खां स्टेडियम का बिजली कनेक्शन कटा:1 करोड़ का बिल बकाया; डिस्कॉम ने RCA व JDA को भेजा था नोटिस

सरकार बदलते ही बरकतुल्ला खां स्टेडियम का बिजली कनेक्शन कटा:1 करोड़ का बिल बकाया; डिस्कॉम ने RCA व JDA को भेजा था नोटिस

जोधपुर : जोधपुर का बरकतुल्ला खां स्टेडियम 12 दिसंबर से अंधेरे में है। जोधपुर डिस्कॉम ने स्टेडियम का लाइट व ट्यूबवैल कनेक्शन काट दिए हैं। बिल नहीं भरे जाने के कारण ऐसा किया है। बिजली बिल 7 महीने पेंडिंग है। यह कदम उठाया गया सरकार बदलते ही।

जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने एमओयू कर बरकतुल्ला स्टेडियम पिछले वर्ष राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) को हैंडओवर किया था। डिस्कॉम लगातार बिल भरने की डिमांड कर रहा है, लेकिन जेडीए और आरसीए एक दूसरे के पाले में गेंद डाल रहे हैं।

बरकतुल्ला खां स्टेडियम में इसी साल अगस्त में आरपीएल का आयोजन किया गया। सीएम समेत कई दिग्गज पहुंचे। आयोजन के दौरान भी बिजली बिल बकाया था।
बरकतुल्ला खां स्टेडियम में इसी साल अगस्त में आरपीएल का आयोजन किया गया। सीएम समेत कई दिग्गज पहुंचे। आयोजन के दौरान भी बिजली बिल बकाया था।

एक दूसरे पर टाल रहे अधिकारी

जेडीए आयुक्त देवेन्द्र कुमार से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा- पिछले साल आरसीए से एमओयू हुआ था। स्टेडियम आरसीए के अंडर में है। आरसीए ही स्टेडियम के खर्चे उठाएगा। एमओयू में साफ है कि जेडीए सिर्फ बिल्डिंग मेंटेंनेंस करेगा, जबकि खर्चे आरसीए उठाएगा। बिजली का बिल खर्चे में आता है। खर्चा तो आरसीए ही उठाएगा।

आरसीए के जॉइंट सेक्रेटरी राजेश भदाना से बात की तो उन्होंने कहा- एक साल तक मेंटेनेंस जेडीए को देखना है, ऐसे में जेडीए ही बिल भरेगा, आरसीए क्यों बिल भरेगा।

डिस्कॉम एससी सिटी ओपी सुथार ने बताया- स्टेडियम का बकाया तो जनवरी माह से ही चल रहा है। बीते 7 महीने से नोटिस दे रहे हैं। स्टेडियम की बिजली फाइल जेडीए के नाम से है। इसलिए पहले जेडीए को नोटिस भेजे। नोटिस के जवाब में फाइल नाम ट्रांसफर की एप्लीकेशन आ गई, इसमें आरसीए का जिक्र था। तब आरसीए को नोटिस जारी किया। कोई भुगतान नहीं हुआ तो 12 दिसंबर को कनेक्शन काट दिया।

डिस्कॉम से मिली जानकारी के अनुसार आरसीए की ओर से नाम ट्रांसफर की एप्लीकेशन लगाई गई है। लेकिन 1 करोड़ का बिजली बिल बकाया है, ऐसे में जिन कनेक्शन पर बिल बकाया होता है, उनके नाम की फाइल को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।

जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम को 60 करोड़ लगाकर चमकाया गया। लेकिन 1 करोड़ का बिल नहीं भरा गया।
जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम को 60 करोड़ लगाकर चमकाया गया। लेकिन 1 करोड़ का बिल नहीं भरा गया।

तीन विभागों में फंसा पेंच

कुल मिला कर डिस्कॉम, जेडीए और आरसीए तीनों विभागों में पेच फंस गया है। आरसीए और जेडीए की लड़ाई में घाटा डिस्कॉम को हो रहा है। डिस्कॉम पिछले 7 माह से चुप था लेकिन सरकार बदलते ही उसने स्टेडियम का कनेक्शन काट दिया। करोड़ों रुपए का स्टेडियम अंधेरे में डूबा है। डिस्काॅम का कहना है कि बकाया बिल का भुगतान करें। हमारे डॉक्यूमेंट जेडीए के नाम के हैं क्योंकि अभी फाइल ट्रांसफर नहीं हुई है, इसलिए जेडीए को पहले नोटिस दिए फिर आरसीए को नोटिस गए।

सरकार बदलने के बाद कटा कनेक्शन

डिस्कॉम के स्टेडियम की बिजली काटने को लेकर यह भी चर्चा है कि गहलोत की सरकार हटने के बाद डिस्कॉम ने स्टेडियम के बिजली कनेक्शन काट दिए। क्योंकि यह स्टेडियम आरसीए के अधीन है और आरसीए सेक्रेटरी वैभव गहलोत हैं। ऐसे में गहलोत सरकार के समय विभाग की हिम्मत नहीं हुई कि वह बिजली काट दे, जबकि बकाया चुकाने के लिए पिछले सात माह से नोटिस दिया जा रहा था।

घाटे में चल रहे डिस्कॉम ने सरकार बदलते ही बकाया वसूली में सख्ती दिखाना शुरू कर दिया। सबसे पहले डिस्कॉम ने स्टेडियम की बिजली काटी। 12 दिसंबर को डिस्कॉम ने स्टेडियम के दोनों कनेक्शन काट दिए। एक कनेक्शन ट्यूबवैल के लिए था वहीं दूसरा कनेक्शन लाइट के लिए। ऐसे में स्टेडियम की लाइट व पानी दोनों ही बंद हो चुके हैं।

स्टेडियम के अंदर और बाहर अब अंधेरा पसरा हुआ है।
स्टेडियम के अंदर और बाहर अब अंधेरा पसरा हुआ है।

स्टेडियम ही नहीं, इनका भी बिल बकाया

बरकतुल्ला स्टेडियम का बिजली बिल जनवरी से बकाया है। जिसे आरसीए ने अदा नहीं किया। हालांकि डिस्कॉम ने जेडीए को अशोक उद्यान की बकाया 6 लाख 48 हजार राशि अदा करने के लिए भी नोटिस जारी किया है । जलदाय विभाग का ढाई करोड़ व एमडीएम अस्पताल का 6 करोड़ का बिजली बिल बकाया है। डिस्कॉम नगर निगम से भी 1 करोड़ 20 लाख रुपए राशि के भुगतान करने का नोटिस जारी कर चुका है। शहर भर में लगी रोड लाइट का भी करीब 37 करोड़ रुपए बकाया है, जिसका भुगतान नगर निगम करता है। इसका नोटिस भी डिस्कॉम दे चुका है।

डिस्कॉम एससी सिटी ओपी सुथार ने बताया- डिस्कॉम पर शहर का बकाया करीब 27 करोड़ है जिसमें सरकारी विभाग व घरेलू कनेक्शन भी है। इसमें रोड लाइट का 37 करोड़ रुपए अलग है। जो कि नगर निगम अदा करता है।

60 करोड़ में हुआ रिनोवेशन

वर्षों से उपेक्षा की मार झेल रहे स्टेडियम का आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के प्रयास के बाद 60 करोड़ में जेडीए ने रिनोवेशन किया। फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी में यहां लीजेड्स लीग क्रिकेट, सेलीब्रिटी क्रिकेट व राजस्थान प्रीमियर लीग यह तीन बड़े आयोजन हुए।

Related Articles