मंजीत कुमार एडवोकेट मांदी बने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन नारनौल के प्रधान
मंजीत कुमार एडवोकेट मांदी बने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन नारनौल के प्रधान*

नारनौल : नारनौल समीपवर्ती ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रखने वाले गांव मांदी के मंजीत कुमार एडवोकेट जिला बार एसोसिएशन नारनौल के प्रधान चुने गए ।
चुनाव अधिकारी एडवोकेट रविन्द्र यादव ने बताया कि आज शांति पूर्वक सम्पन्न हुए जिला बार एसोसिएशन नारनौल के चुनाव में मंजीत कुमार ने सर्वाधिक मत प्राप्त किए।
162 वर्ष पुरानी इस ऐतिहासिक बार की अब की रिवायत को तोड़ते हुए प्रचंड मतों से विजय होने वाले पहले प्रधान बने मंजीत कुमार। विगत कई वर्षों से चली आ रही एक्सक्लूसिव राजनीति को धराशाई कर
इन्क्लूसिव राजनीति का सूत्रपात करने वाले सर्वसामान्य पसंद बने। सभी अधिवक्ताओ ने दिल खोलकर मंजीत कुमार का समर्थन किया
प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार चुनाव में थे संतोख यादव और मंजीत कुमार
बार में कुल वोट की संख्या है 755 जिसमे 706 मत डाले गए। जिसमे मंजीत कुमार को 448 मत मिले और संतोख यादव को 251 मत प्राप्त हुए। मजीत कुमार 197 मतों से विजयी घोषित किए गए जबकि 7 मतों को रद्द किया गया ।
- मंजीत कुमार ने इस विजय का श्रेय बार के सभी सम्मानित अधिवक्ताओं को देते हुए यह घोषणा की उनका प्रत्येक कदम बार के सभी अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए होगा।