चिड़ावा में मांगों को लेकर डाक सेवकों का प्रदर्शन:डाकघर कार्यालय के सामने की नारेबाजी, सामूहिक बीमा, परिवार को चिकित्सा सुविधा देने की मांग
चिड़ावा में मांगों को लेकर डाक सेवकों का प्रदर्शन:डाकघर कार्यालय के सामने की नारेबाजी, सामूहिक बीमा, परिवार को चिकित्सा सुविधा देने की मांग
चिड़ावा : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की तरफ से ग्रामीण डाक सेवकों की राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल चिड़ावा में गुरुवार को भी जारी रही। सात सूत्री मांगपत्र के समर्थन में कर्मचारियों ने झुंझुनूं रोड स्थित मुख्य डाकघर कार्यालय के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया।
साथ ही सभी कर्मचारियों ने मांग नहीं मानने पर हड़ताल जारी रखने की चेतावनी भी दी है। यूनियन के चिड़ावा अध्यक्ष बीपीएम कुलदीप धनखड़ ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवक लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।
ये है प्रमुख मांगे
- 8 घंटे की ड्युटी पेंशन सहित लाभ
- 12,24, 36 पे बैंड के वित्तीय लाभ
- सामूहिक बीमा पांच लाख रुपए कवरेज
- पांच लाख रुपए ग्रैचुइटी
- 180 दिन का सवैतनिक अवकाश
- परिवारों को चिकित्सा सुविधा मुहैया
इस दौरान प्रदर्शन में यूनियन अध्यक्ष कुलदीप धनखड़ बीपीएम सारी, कप्तान सिंह बीपीएम सेही कला, नारायण सिंह जीडीएस सूरजगढ़, राजेश कुमार बीपीएम स्वामी सेही, शेर सिंह सैनी बीपीएम ओजटू, जगदीश चंद्र बीपीएम जाखोद, सुभाष चंद्र शर्मा बीपीएम देवरोड, विजय कुमार बीपीएम नूनिया गोठडा, विश्वनाथ बीपीएम अडूका मौजूद रहे।