34वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का हुआ शुभारंभ, नुकड़ नाटक व पोस्टर प्रतियोगिता द्वारा पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश
34वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का हुआ शुभारंभ, नुकड़ नाटक व पोस्टर प्रतियोगिता द्वारा पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश

खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट के सर्विस शाफ्ट मैदान में सोमवार सुबह नौ बजे भारतीय खान ब्यूरो अजमेर क्षेत्र के तत्वाधान में 34वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी महाप्रबंधक जीडी गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पीड़ी बोहरा, आरके रवि, Dr गोपाल राठी, अभय वर्मा, आनंद प्रसाद, नागेश राजपुरोहित मौजूद थे।
जीडी गुप्ता ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पर्यावरण एवं खनिज सम्पदा का देश की अर्थ नीति में योगदान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने पारिस्थितिकी संतुलन के साथ खनिजों के दोहन करने की अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को बनाए रखने के लिए किसी भी सामाजिक कार्यक्रम व उत्सव के दौरान पौधारोपण करने का संदेश दिया। साथ ही प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने में सभी को योगदान देने की अपील की।
नागेश राजपुरोहित ने अधिकारियों व खदान कर्मियों को खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण की शपथ दिलाई। उपमहाप्रबंधक (खदान) पीड़ी बोहरा ने आधुनिक तकनीकि की खनिज संरक्षण में योगदान पर प्रकाश डाला। मुख्य प्रबंधक (भू गर्भ विज्ञान) नागेश राजपुरोहित ने सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।
राजेश कुमार रवि ने एकल उपयोग प्लास्टिक का त्याग करने की थीम के बारे में विस्तार से बताया। डा. गोपाल राठी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर कर्मचारियों ने लघु नाटिका के मार्फत प्लास्टिक उपयोग से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान खदान के मैकेनिकल वर्क शॉप में पौधरोपण कर सर संभाल की शपथ दिलाई साथ ही केवी स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें स्थानीय स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इसी प्रकार कोलिहान खदान में सोमवार दोपहर में 34वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का भी शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी महाप्रबंधक जीडी गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ए भंडारी, डा. गोपाल राठी, राजेश कुमार रवि, एके बेहरा मौजूद थे। अतिथियों ने पोधारोपण कर सार संभाल की जिम्मेदारी ली साथ ही स्कूल के बच्चों द्वारा बनाई गई पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस मौके पर एस गुहा, आर एजवान, मयुख चटर्जी, वनेंदु भंडारी, केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सवाईसिंह सिराधना, राजवीर, राजेश अग्रवाल, एसएल चोपड़ा, संजय कुमार, वीके इंद्रा, बिनायक साहू, सुमन कुमार, गोरव मित्तल, अवधेश, डीके कुंडू, विश्वास गिरी, अमित,केपीएस यादव, राकेश सिंह, निरंजन साहू आदि मौजूद थे।