वृद्ध दंपती पर जानलेवा हमला करने के आरोपी दामाद गिरफ्तार
वृद्ध दंपती पर जानलेवा हमला करने के आरोपी दामाद गिरफ्तार

खेतड़ी नगर : एक सप्ताह पूर्व जसरापुर में वृद्ध दंपती पर जान लेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानलेवा हमला करने का आरोपी वृद्ध दंपती की दामाद है। थानाधिकारी गोपालसिंह थालौर ने बताया कि रविवार को जसरापुर निवासी कमलकांत शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा ने पर्चा बयान के मार्फत रिपोर्ट दी थी कि पांच दिसंबर की शाम करीब सात बजे बबाई निवासी मनोज कुमार पुत्र झंडुराम उनके घर में घुस कर कमल कांत व उसके चाचा राधेश्याम व चाची बिमला देवी के साथ जान लेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया था।
नीमकाथाना एसपी अनिल बेनीवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी शालिनी राज, डीएसपी सतीश वर्मा के सानिध्य में थानाधिकारी गोपालसिंह थालौर के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। गोपालसिंह थालौर के नेतृत्व में एएसआई रमेश कुमार, कांस्टेबल दिनेश व मनीष ने संदिग्ध स्थानों पर दबिस दी।
मुखबीर के जरीए सूचना मिली की वृद्ध दंपती पर जान लेवा हमाला करने वाला आरोपी नानुवाली बावड़ी-खरकड़ा रोड़ पर खड़ा हुआ है, कही पर जाने की फिराक में है, सूचना पर बबाई निवासी मनोज कुमार को दस्तायाब कर थाने लाकर पुछताछ की तो उसने वारदात करना कबुल कर लिया। मनोज कुमार शर्मा को जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है।