[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिमला का बेटा बनेगा जज:क्लैट में हासिल की 1395 रैंक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिमला का बेटा बनेगा जज:क्लैट में हासिल की 1395 रैंक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा 
शिमला : कुलदीपक कॉलेज शिमला के डायरेक्टर विपिन यादव के पुत्र निर्देश यादव ने राष्ट्रीय स्तरीय क्लैट परीक्षा में आल इंडिया में 1395 वीं रैंक हासिल की है। निर्देश के दादाजी भूपसिंह यादव पूर्व में ग्राम शिमला के सरपंच रह चुके है। निर्देश का सपना है कि जज बनकर त्वरित न्याय करूं। निर्देश मैं अपनी सफलता रच रहे अपने माता-पिता वह अपने दादाजी को दिया है निर्देश का कहना है कि उन्होंने अपने दादाजी के पद चिन्हों पर चलने का निर्णय लिया है तथा उन्हें के मार्गदर्शन में रहकर यह जज बनने का फैसला लिया है।

निर्देश की सफलता पर खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, डेलीगेट पूनम धर्मपाल, पूर्व सरपंच शिवताज सिंह, प्रिंसिपल सी पी शर्मा, पत्रकार रामानन्द शर्मा, शिमला प्रिंसिपल डॉक्टर जगदीप यादव राजकुमार गुरुजी रमन कौशिक, पूर्व सरपंच रवा ठाकुरसिंह, मोहरसिंह, लूणकरण बास, नरेश , के सी गुर्जर, रविकांत, भूपेंद्र, राजेश खटाना अंग्रेजी स्कूल प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा किशनपुरा प्रिंसिपल प्रदीप कुमार शर्मा ठाठ वाडी सरपंच डॉक्टर किशोरी लाल यादव आचार्य अभिमन्यु पाराशर शिमला सरपंच रीना देवी पंचायत समिति सदस्य मीना देवी सहित अनेक लोगो ने बधाई दी है।

Related Articles