[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोडवेज बस में हर सीट पर लगेगा पैनिक बटन:अभद्रता और राजस्व पर रहेगी नजर, लाइव लोकेशन के जरिए होगी कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रोडवेज बस में हर सीट पर लगेगा पैनिक बटन:अभद्रता और राजस्व पर रहेगी नजर, लाइव लोकेशन के जरिए होगी कार्रवाई

रोडवेज बस में हर सीट पर लगेगा पैनिक बटन:अभद्रता और राजस्व पर रहेगी नजर, लाइव लोकेशन के जरिए होगी कार्रवाई

झुंझुनूं : अब रोडवेज बसों में भी खास ध्यान दिया जाएगा। रोडवेज मुख्यालय ने इसका प्लान तैयार कर लिया है। रोडवेज में किसी भी यात्री की कोई भी शिकायत का समाधान किया जाएगा। रोडवेज को हो रही राजस्व की हानि पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।

निजी बसों से कम्पिटिशन के लिए बहुत से बदलाव किए जा रहे हैं। मुख्यालय की ओर से शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में रोडवेज की सभी बसों में पैनिक बटन लगाने की योजना बनाई है। जिसके तहत निगम और सभी अनुबंधित बसों में यह बटन लगाए जाएंगे। झुंझुनूं डिपो में 81 बसों में पैनिक बटन लगाए जाएंगे।

रोड़वेज बस डिपो के चीफ मैनेजर राकेश गढ़वाल ने बताया कि बसों में पैनिक बटन लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। पैनिक बटन दबाने के साथ ही कंट्रोलिंग कमांड सेंटर पर गाड़ी का नम्बर और लोकेशन एक साथ नजर आएगी। गलती से यह बटन दबने पर कंट्रोलिंग कमांड सेंटर शिकायत को वेरिफाइड करेगा। इसके बाद एक्शन उठाया जाएगा। इससे परिवहन निगम को काफी फायदा होगा।

बस की जान सकेंगे लोकेशन

पैनिक बटन लगने से कई फायदें होंगें। रोडवेज बस की टिकट बुक करवाने वाले यात्री बस की लाइव लोकेशन जान सकेगा। विदेशों की तर्ज पर रोडवेज की प्रत्येक बस व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम भी लगेगा। इससे टिकट बुक करवाने वाले यात्री का समय भी बचेगा। वहीं निगम मुख्यालय संबंधित रोडवेज पर निगरानी रख सकेगा।

प्रत्येक सीट पर लगेगा बटन

रोडवेज बस की प्रत्येक सीट के उपर लाल रंग का बटन लगेगा। आपातकालीन परिस्थिति में किसी भी यात्री को लाल रंग का पैनिक बटन तीन सैकंड तक दबाना होगा। जिसका सीधा कनेक्शन रोडवेज मुख्याल पर कंट्रोलिंग सेंटर, पुलिस कंट्रोल रूम और अभय कमांड सेंटर से होगा। बटन को दबाने के फौरन बाद तीनों जगह एक साथ मैसेज जाएगा। इसके साथ ही ऑपरेटर संबंधित बस के स्टाफ से जानकारी लेगा और जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles