ग्रामीण स्कूल में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण
ग्रामीण स्कूल में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं केंद्र द्वारा श्री मदन लाल जी परसरामपुरिया की स्मृति में उनके पुत्र बजरंगलाल परसरामपुरिया के सौजन्य से ग्रामीण सरकारी विद्यालय नाटास में जरूरतमंद 60 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक वीरा मनीषा कुमावत, वीर हरि कुमावत को संस्था अध्यक्ष वीर सत्यदेव दड़िया ने इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए मोटिवेशन दिया गया। पर्यावरण के बारे में भी बताया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष वीर सत्यदेव दड़िया, ट्रस्टी वीर जाकिर अली सिद्दीकी, एम् आई एफ वीर नितिन अग्रवाल, सचिव वीर पुष्कर दत्त जांगिड़, रीजन डायरेक्टर डॉ मनोज सिंह,टीकेएन, कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुमावत, और कार्यक्रम संयोजक वीर हरि कुमावत वीरा मनीषा कुमावत, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आत्माराम, प्रधानाचार्य ओम नारायण, शुभकरण, हवा सिंह, अनीता और स्कूल स्टाफ आदि उपस्थित था।