भारतीय किसान संघ झुंझुनूं की जिला बैठक
भारतीय किसान संघ झुंझुनूं की जिला बैठक

झुंझुनूं : भारतीय किसान संघ झुंझुनूं की जिला बैठक जिलाध्यक्ष मोती सिंह की अध्यक्षता में आहुति भवन झुंझुनूं में की गई। बैठक में संभाग संगठन मंत्री नीरज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी वर्ष संघ का संगठन चुनाव का वर्ष है अतः जिले के प्रत्येक गांव में सदस्यता अभियान चलाना है। प्रत्येक गांव में न्यूनतम सौ सदस्य और जिले में किसान संघ के एक लाख सदस्य बनाने हैं। प्रत्येक ग्राम में किसान संघ की इकाई का गठन कर तहसील व जिला इकाई का गठन किया जाएगा। 10 दिसम्बर तक तहसील बैठकें कर ग्राम पंचायत, तहसील व जिला संयोजक तय करना चाहिए।
बैठक में प्रांत प्रचार प्रमुख दिनेश गोरसिया, जिला मंत्री सुबेदार गुगनराम, जिला उपाध्यक्ष किशोर सिंह निठारवाल, जिला युवा प्रमुख नरेंद्र ओलखा, नवलगढ़ तहसील अध्यक्ष मनोहर लाल खरबास, तहसील मंत्री चौथमल सैनी, बिसाऊ तह.अध्यक्ष सुमेर सिंह, झुंझुनूं नगर अध्यक्ष पवन सैनी, गुढा से नरेंद्र सिंह नरूका, नवलगढ़ से राजेंद्र सिंह मील सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।