मकान में चोरी:95 हजार नगद समेत सोने चांदी जेवरात ले गए चोर, परिवार के लोग गए हुए थे बाहर
मकान में चोरी:95 हजार नगद समेत सोने चांदी जेवरात ले गए चोर, परिवार के लोग गए हुए थे बाहर

बगड़ : झुंझुनूं में चोरों ने सूने मकान पर हाथ साफ कर दिया। 95 हजार रुपए नगद समेत सोने- चांदी के जेवरात पार कर दिए।
परिवार में डेथ होने के कारण पीड़ित परिवार बाहर गया हुआ था। जब वापस लोटा तो चोरी का पता चला।
मामला झुंझुनूं के बगड़ कस्बे के गणेश कॉलोनी का है। इस संबंध में वार्ड नं. 2, गणेश कॉलोनी निवासी अभिमन्यू सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह ने अज्ञात चोर के खिलाफ बगड़ थाना में मामला दर्ज करवाया है।
जिसमें बताया कि उसके दादा का निधन होने के कारण परिवार के लोग पास के गांव कालीपहाड़ी गए हुए थे। पिछे रात के समय अज्ञात चोर ने मकान में घुसकर कमरे के अंदर अलमारी में रखे 95 हजार रूपए नगद समेत एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, मादलीया, काने के जोड़ी के झुमके, चांदी सिक्के चोरी कर ले गए। बगड़ पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।