खिलाड़ियों का किया स्वागत:जिला स्तरीय योगा ओलिंपियाड खेलों में किया बेहतर प्रदर्शन, गांव पंहुचने पर सम्मान
खिलाड़ियों का किया स्वागत:जिला स्तरीय योगा ओलिंपियाड खेलों में किया बेहतर प्रदर्शन, गांव पंहुचने पर सम्मान

खेतड़ी : घरड़ाना खुर्द के महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में शनिवार को खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के समान समारोह का आयोजन किया गया । जिला स्तर पर आयोजित योगा ओलिंपियाड में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने पर खिलाड़ियों व अभिभावको का माला पहनाकर सम्मान किया गया।
शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार ने कहा कि योगा ओलिंपियाड में जिले के सभी महात्मा गांधी, केजीबी तथा मॉडल स्कूलों के खिलाड़ी भाग लेते हैं। इस प्रतियोगिता में बालिका सीनियर वर्ग से दो, बालक सीनियर वर्ग से दो तथा बालिका जूनियर वर्ग से दो, बालिक जूनियर वर्ग से दो प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस दौरान सीनियर वर्ग (बालक) में प्रथम स्थान अमित सैन, द्वितीय स्थान तनुज ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग (बालक) में प्रथम स्थान सुमित सैन तथा द्वितीय स्थान रोहित ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग (बालिका) में प्रथम स्थान भावेश व द्वितीय स्थान कंचन ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में अमित सैन तथा जूनियर वर्ग में सुमित सैन उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर स्कूल को सर्व श्रेष्ठ विद्यायल का स्थान प्राप्त करवाया।
प्रधानाचार्य दीपचंद लाखवान ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्रों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। इस मौके पर अमर सिंह, अरुण कुमार स्वामी, डॉ.संगीता डांगी, सरिता कुमारी, मंजु, अभय सिंह, राधेश्याम, मीर सिंह, ज्योतिराव, विक्रम सिंह, संजय कुमार, सुनील कुमार, राकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, सुमन सिंह, अंजु, शारदा, कलावती, गौरव सिंह, हेतराम पायल, प्रमोद सिलायच, संजीव, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, रिचा वर्मा, बिमला और पुरषोत्तम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।