[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बसई स्टैंड पर दुकान में अचानक लगी आग:लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख, दमकल ने पाया आग पर काबू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बसई स्टैंड पर दुकान में अचानक लगी आग:लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख, दमकल ने पाया आग पर काबू

बसई स्टैंड पर दुकान में अचानक लगी आग:लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख, दमकल ने पाया आग पर काबू

बसई : बसई बस स्टैंड के पास देर रात को एक जनरल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में आग लगने से सारा सामान जल कर राख हो गया। इस दौरान खेतड़ी से आई दमकल से आग पर बड़ी मशक्कत से काबू पाया गया। दुकान मालिक मुकेश अवाना ने बताया कि उसने बसई बस स्टैंड के पास जनरल सामान बिक्री का शोरूम कर रखा था। शुक्रवार शाम को वह अपने शोरूम बंद करके घर चला गया था । सुबह कोहरा अधिक होने के कारण किसी को पता नहीं लग पाया। इसके बाद करीब लगभग नौ बजे पड़ोसियों ने सूचना दी की दुकान में से तेज धुआं निकल रहा है।

इस सूचना पर वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान में आग लगी हुई थी। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने दुकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काफी मशक्कत करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया तो नगर पालिका खेतड़ी की दमकल को सूचना दी।

सूचना पर फायरमैन अमीलाल दमकल लेकर मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया। इस दौरान दुकान में आग लगने से उसमें रखा समस्त सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि खेतड़ी क्षेत्र में दमकल की सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को इस प्रकार की घटनाएं होने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आग लगने की घटनाएं होने पर केसीसी व अन्य स्थानों से दमकल बुलानी पड़ती है। इस दौरान दमकल पंहुचने तक आग विकराल रूप धारण कर लेती है।

इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से इस प्रकार की घटनाओं पर समय रहते काबू पाने के लिए दमकल की बड़ी गाड़ी उपखंड स्तर पर रखने की मांग की है। घटना की सूचना पर मेहाडा थानाधिकारी किरण सिंह यादव मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। इस दौरान दुकान में अचानक आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट होना माना गया है, जिसके चलते दुकान मालिक का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

Related Articles