[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में कल से शुरू होगी भागवत कथा:भरत मुनि उदासीन महाराज करेंगे कथा वाचन, कलश यात्रा का होगा आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में कल से शुरू होगी भागवत कथा:भरत मुनि उदासीन महाराज करेंगे कथा वाचन, कलश यात्रा का होगा आयोजन

पिलानी में कल से शुरू होगी भागवत कथा:भरत मुनि उदासीन महाराज करेंगे कथा वाचन, कलश यात्रा का होगा आयोजन

पिलानी : पिलानी में 9 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 1 दिसंबर से प्रारम्भ होने जा रहा है। कस्बे के श्याम मंदिर में पंचदेव उदासीन आश्रम ऐलनाबाद के संस्थापक ब्रह्मलीन तपस्वी बाबा विश्वमुनि जी महाराज की स्मृति में हो रहे धार्मिक आयोजन में महंत भरत मुनि महाराज द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियों में कार्यकर्ता उत्साह के साथ जुटे हुए हैं।

श्री गोपीनाथ मन्दिर संघ के गोविन्द पाण्डे ने बताया कि 1 दिसम्बर को सुबह 10:15 बजे मुख्य बाजार स्थित श्री गोपीनाथ मन्दिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री श्याम मन्दिर तक पहुंचेगी। जहां अगले 9 दिन तक श्रद्धालु श्रीमद भागवत कथा का रस पान करेंगे। कलश यात्रा में 1001 महिलाएं शामिल होंगी। कथा आयोजन से सम्बन्धित पोस्टर का भी मन्दिर प्रांगण में विमोचन किया गया। शहर के सभी धार्मिक स्थलों और प्रमुख स्थानों पर आयोजन के पोस्टर आज लगाए जाएंगे।

भागवत के सभी प्रसंगों की व्याख्या करेंगे भरत मुनि

कथा के दौरान भरत मुनि उदासीन महाराज श्रीमद कथा महात्म्य के अलावा परीक्षित जन्म, भीष्म स्तुति, शुकदेव जी प्राकट्य, चतु: श्लोकी भागवत, वराह अवतार, कपिल देवहुति संवाद, ध्रुव चरित्र, वामन अवतार, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, कालिया मर्दन, गोवर्धन धारण, महारास, कंस वध, रुक्मणि विवाह, सुदामा चरित्र, नव योगेश्वर संवाद, दत्तात्रेय के 24 गुरुओं की कथा, शुकदेव जी की विदाई सहित भागवत के अन्य प्रसंगों की व्याख्या करेंगे।

कथा आयोजन के 9 दिन तक रोजाना विभिन्न तरह की झांकियों का प्रदर्शन भी कथा स्थल पर किया जायेगा। इसके अलावा अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का मंचन भी होगा। कथा ज्ञान यज्ञ के समापन से पहले शुक्रवार 8 दिसम्बर को रात्रि 9 बजे से स्थानीय व बाहरी कलाकारों द्वारा रात्रि जागरण में भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इसके अलावा समापन पर 9 दिसम्बर को कथा स्थल पर विशाल भंडारा भी आयोजित किया जाएगा।

ये कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे

इस दौरान पवन शर्मा, भोला राम सैनी, बाबूलाल मिश्रा, राकेश चोटिया, विष्णु पाण्डे, देवेन्द्र सिंह शेखावत, शीशराम, अरुण भोमिया, सुधीर पाण्डे, ताराचन्द चोटिया, राजकुमार केडिया, किशन स्वामी, आशीष सैनी, महेंद्र टेलर, मुकेश रूथला, भगवती प्रसाद सैनी, राधेश्याम जांगिड़, श्यामसुंदर शर्मा, शुभम वर्मा, कुलदीप गहलोत, विकास पाण्डे, गोविन्द पाण्डे गोपीनाथ मंदिर संघ व गुरू सेवक संघ के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं।

Related Articles