आईजी सत्येंद्र सिंह ने खेतड़ी का किया दौरा:क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने की अपील, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई
आईजी सत्येंद्र सिंह ने खेतड़ी का किया दौरा:क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने की अपील, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई

खेतड़ी : खेतड़ी में विधानसभा चुनाव में हुए झगड़ों के बाद गुरुवार को सीकर रेंज आईजी ने खेतड़ी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों व पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की।
सीकर रेंज आईजी सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि खेतड़ी विधानसभा के चुनाव के दौरान 25 नवंबर को संजय नगर पंचायत के बड़वाला बूथ पर दो पक्षों में वोटिंग को लेकर झगड़े की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से थाने में 36 जनों के खिलाफ जानलेवा हमला, एससी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मामले भी दर्ज करवाए गए हैं। इसके बाद कुछ असामाजिक व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी हुई है।

इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर अपने समर्थकों को संयम में रखने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आने वाला है। इस दौरान जोश में यदि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करने के प्रयास में पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सोशल मीडिया पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्टों को हटाने व अपने कार्यकर्ताओं से किसी पोस्ट नहीं डालने का आह्वान किया है। क्षेत्र में आपसी भाईचारे की मिसाल को पेश करते हुए उन्होंने प्रत्याशियों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कार्यकर्ताओं को अपील जारी करने की बात कही है। पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है। चुनाव परिणाम के दिन डीजे के साथ कोई हुडदंग व शांति व्यवस्था भंग करता पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। बैठक के बाद डीएसपी सतीश वर्मा के नेतृत्व पुलिस, आरएसी व क्युआरटी के जवानों की ओर से खेतड़ी, बबाई क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।
ये रहे मौजूद
बैठक में एसपी अनिल बेनीवाल, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, बसपा प्रत्याशी मनोज कुमार घुमरिया, पूनम धर्मपाल, डीएसपी सतीश वर्मा, सीआई आसाराम गुर्जर, बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव, मेहाड़ा थानाधिकारी किरण सिंह यादव, एडवोकेट महिपाल दौराता, शीशराम सैनी आदि मौजूद थे।