लिफ्ट देने के बहाने दंपति से लूट:खुद को पुलिस अधिकारी बताकर गहने व कैश ले गए, बस के इंतजार में खड़े थे
लिफ्ट देने के बहाने दंपति से लूट:खुद को पुलिस अधिकारी बताकर गहने व कैश ले गए, बस के इंतजार में खड़े थे

सीकर : बस का इंतजार कर रहे दंपति से लिफ्ट देने के बहाने लूट का मामला सामने आया है। कार सवार युवक दंपति से गहने व कैश लूट कर भाग गए। घटना सीकर जिले के रींग्स थाना क्षेत्र की है।
जैतुसर निवासी मुक्तिलाल वर्मा व उसकी पत्नी सुगना देवी पलसाना जाने के लिए रींगस भैरुजी मोड़ पर बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक अनजान युवक उनके पास आकर खड़ा हो गया और उनसे पूछने लगा कि वह कहा जा रहें हैं, ऐसे में दंपति ने बताया कि वे पलसाना जा रहे हैं. तभी युवक ने कहा मैं भी पलसाना जा रहा हूं लेकिन मुझे पलसाना के अंदर जाने का रास्ता पता नहीं है, आप मुझे पलसाना के अंदर जाने का रास्ता बता देना।

कुछ समय बाद वहां पर एक सफेद रंग की कार आकर रुक गई जिसमें दो जने बैठे हुए थे। कार में सवार युवकों ने दंपत्ति व उनके पास खड़े युवक को पलसाना छोड़ने की बात कही। जल्दी पहुंचने के चक्कर में पति-पत्नी कार में बैठ गए। रास्ते में युवकों ने खुद को पुलिस का अधिकारी बताया और दंपति से कहा कि अभी 6 लोगों के पास 14 लाख के नकली नोट पकड़े हैं जिनमें से 4 लोग फरार हो गए व 2 को पुलिस ने पकड़ लिया है।
जिसके बाद युवकों ने पति-पत्नी से कहा कि आगे चेकिंग चल रही है। आपके पास कितने रुपए व गहने हैं. ऐसे में दंपति ने कहा कि हमारे पास सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र एवं 3500 रुपए कैश है। जिसके बाद युवकों ने दंपति को लिफाफा देते हुए मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी एवं रुपए लिफाफे में डलवा कर उन्हें लिफाफा बदल कर दे दिया। बावड़ी के नजदीक पहुंचते ही आरोपियों ने दंपति को गाड़ी से नीचे उतार दिया और कहा कि हम गाड़ी चेक करवा कर आ रहे हैं आप नीचे उतर जाओ।

काफी समय बीत जाने के बाद भी कार सवार युवक वापस नहीं आए तो दंपति ने लिफाफा निकाल कर चेक किया। लिफाफे में तार के टुकड़े थे जिसके बाद दंपति को लूट का पता चला। जिसके बाद दंपति घटना की सूचना रींगस थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मामले की जांच एएसआई केदारमल कर रहे हैं।