[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नरेगा में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:मजदूरी काटने पर जताया विरोध, एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नरेगा में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:मजदूरी काटने पर जताया विरोध, एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग

नरेगा में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:मजदूरी काटने पर जताया विरोध, एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी के किशनपुरा गांव में नरेगा में कार्यरत महिलाओं के मजदूरी काटने से महिला मजदूरों को आक्रोशित होकर आज उपखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया कि टीबा पंचायत के किशनपुरा गांव में नरेगा का कार्य चल रहा है, जिसमें करीब 25 महिला कर्मचारी नरेगा का कार्य कर रही है। पूरे दिन निर्धारित समय के अनुसार कार्य करने के बावजूद भी उनकी मजदूरी काटकर रुपए दिए जा रहे हैं। इस संबंध में जब उन्होंने पंचायत सहायक व मेट से संपर्क किया तो उनकी मजदूरी काटने को लेकर कोई समाधान नहीं हो पाया। इस संबंध में जब वह ग्राम विकास अधिकारी के पास पहुंची तो ग्राम विकास अधिकारी ने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

महिलाओं ने आरोप लगाया कि एलडीसी, ग्राम विकास अधिकारी कार्य स्थल पर नहीं आते हैं, जबकि कार्य स्थल पर आकर निर्धारित कार्य के अनुसार उनकी हाजिरी भी दर्ज होनी चाहिए। निर्धारित मजदूरी के अनुसार प्रत्येक महिला को 240 रुपए मजदूरी के दिए जाते हैं, लेकिन उनकी मजदूरी करने के बावजूद भी उन्हें 100 से 140 रुपए दिए जा रहे हैं। समस्या को लेकर पिछले काफी दिनों से उन्होंने उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। इससे पूर्व उन्होंने इलाखर में कार्य किया था, जहां उन्होंने पूरी मजदूरी दी गई थी, लेकिन किशनपुरा गांव में कार्यरत मेट निर्मला की लापरवाही के चलते उनकी मजदूरी काटकर रुपए दिए जा रहे हैं। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

महिलाओं ने कहा कि यदि जल्द ही उनकी मजदूरी के काटे गए रुपए नहीं दिए गए तो महिला मजदूरों की ओर से कार्य का बहिष्कार कर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर व विकास अधिकारी को पत्र देकर उनकी समस्या का समाधान करने की मांग की है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर सुमन देवी, चंद्रकला, लाली देवी, रोशनी, सुनीता, राम कला, मुनेश, सुशीला, सुमित्रा, इलायची, कांता देवी, सुमन, मीना, विमला, भावना, रमेश देवी, सुमित्रा, सुशीला, बीना देवी सहित अनेक महिला मजदूर मौजूद थी।

Related Articles