निर्वाचन एजेंट पर हमले का मामला:कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि समेत 3 आरोपियों के खिलाफ केस हुआ दर्ज
निर्वाचन एजेंट पर हमले का मामला:कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि समेत 3 आरोपियों के खिलाफ केस हुआ दर्ज

झुंझुनूं : झुंझुनूं में मतदान के दिन निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू के दामाद पर हुए हमले के मामले में तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज हुआ है। झुंझुनूं के माननगर निवासी मन्नू धनखड़ पुत्र महेन्द्र ने कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट में बताया गया कि एजेंट अपने ससुर झुंझुनूं विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू का निवार्चन एजेंट था। मतदान के दौरान सूचना मिली कि वार्ड नं. 34 में जीनगर गेस्ट हाउस में फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं।
मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचा तो पार्षद प्रतिनिधि आजम भाटी, उसके पुत्र अरबाज भार्टी व नाजम भाटी मतदाताओं को धमका रहे थे। वे फर्जी वोट डलवा रहे थे, हमारे कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर रहे थे। रोकने गया तो मुझ पर नुकीले हथियार पंच से हमला कर दिया।
गौरतलब है कि मतदान के दिन के फर्जी वोट को लेकर झगड़ा हो गया था, निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू के दामाद के कान के नीचे हिस्सा फट गया था, जिससे खून निकल गया था।