कुछ दिन पहले स्टेट्स लगाया:कहा चुप चाप स्टेटस देखने वालों मुझे दफनाने तो आओगे ना, सड़क हादसे मौत, दो बाइक आपस में टकराई, एक की मौत, एक गंभीर घायल
कुछ दिन पहले स्टेट्स लगाया:कहा चुप चाप स्टेटस देखने वालों मुझे दफनाने तो आओगे ना, सड़क हादसे मौत, दो बाइक आपस में टकराई, एक की मौत, एक गंभीर घायल

झुंझुनूं : झुंझुनूं में दो बाइक आपस में टकराने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक को गंभीर हालात में जयपुर रैफर किया है, जबकि दो युवक का झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। चारों युवक दोस्त थे। हादसा रविवार देर रात करीब 9 बजे चूरू रोड़ पर हुआ। सभी युवक दो मोटरसाइकिल पर किसी काम चुरू बाइपास रोड पर गए थे। वापस आते वक्त रास्ते में पत्थर का टुकड़ा आने से दोनों बाइक का संतुलन बिगड़ा गया और बाइक आपस में टकरा गई।
दोनों बाइकों पर सवार 4 युवक घायल हो गए। जिसके बाद सभी युवक को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लाया गया जहा मोहम्मद शोएब (20) पुत्र मुबारक वार्ड नं. 41, मुगलान मोहल्ला, झुंझुनूं को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मोहम्मद आसिफ पुत्र सरवर रंगरेज को चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिय।जबकि फुटला बाजार निवासी जहीर खान (38) पुत्र मोहम्मद मुंशी तथा मोहम्मद जावेद (20) पुत्र अब्दुल हमीद निवासी दरभंगा, बिहार हाल झुंझुनूं का बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कोतवाल राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि रविवार देर रात हादसे की सूचना मिली थी।एक युवक की मौत हो गई है। एक युवक को जयपुर रेफर किया है। मृतक के शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मरने से पहले स्टेट्स लगाया मृतक मोहम्मद सोएब ने हादसे से दो- तीन पहले अपने इस्टाग्राम पर स्टेट्स लगाया था, जिसमें लिखा की चुप चाप स्टेट्स देखने वालों दफनाने तो आओगे ना। इस स्टेटस को देखकर लोग इस काफी भावुक हो रहे हैं। युवक ने 3 दिन पहले ही कह दिया था की मरने के बाद मुझे दफनाने तो आओगे ना।