[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में 68.76 फीसदी रहा मतदान:रामनाथपुरा में 86.95% और सबसे कम बिट्स कैंपस में 37.86 फीसदी मतदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में 68.76 फीसदी रहा मतदान:रामनाथपुरा में 86.95% और सबसे कम बिट्स कैंपस में 37.86 फीसदी मतदान

पिलानी में 68.76 फीसदी रहा मतदान:रामनाथपुरा में 86.95% और सबसे कम बिट्स कैंपस में 37.86 फीसदी मतदान

पिलानी : राजस्थान में कल विधानसभा के लिए चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं और मतदाताओं ने अपने-अपने क्षेत्र के नेताओं का भविष्य ईवीएम में दर्ज करवा दिया है। विधानसभा चुनाव के बाद आज मतदान प्रतिशत का फाइनल आंकड़ा आज जारी कर दिया गया है। निर्वाचन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई नवीनतम जानकारी के अनुसार शनिवार को पिलानी विधानसभा क्षेत्र में कुल 68.76% मतदान हुआ है। पिलानी विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स इस मामले में जिले की बाकी विधानसभा सीटों के वोटर्स से पिछड़ गए हैं, क्योंकि मतदान प्रतिशत का यह आंकड़ा झुंझनू जिले में सबसे कम रहा है।

निर्वाचन विभाग के अनुसार पिलानी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 246713 हैं। जिनमें पुरुष मतदाता 128503 और महिला मतदाता 118210 हैं। कल हुए मतदान में क्षेत्र के कुल 169638 वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। विधानसभा चुनाव में कल पिलानी विधानसभा क्षेत्र के 87377 पुरुष और 82261 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है। महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा है। कुल मतदाताओं में से जहां 68% पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले, वहीं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 69.59% रहा है।

कल चुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 205, रामनाथपुरा जीपीएस में सर्वाधिक 86.95% मतदान रिकॉर्ड किया गया जबकि पिलानी शहर के बूथ क्रमांक 62, बिट्स कैम्पस में सबसे कम 37.86% मतदान रिकॉर्ड किया गया है।

जीत किसकी होगी और सरकार कौन बनाएगा यह तो 3 दिसम्बर को ही पता लग पायेगा, लेकिन मतदाता अब अपने नेताओं का भविष्य जानने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।

Related Articles