[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चंद्रभागा पशु मेले में घोड़े:65 इंच ऊंचा राज केसरी व 63 इंच का गब्बर आकर्षण का केंद्र


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

चंद्रभागा पशु मेले में घोड़े:65 इंच ऊंचा राज केसरी व 63 इंच का गब्बर आकर्षण का केंद्र

चंद्रभागा पशु मेले में घोड़े:65 इंच ऊंचा राज केसरी व 63 इंच का गब्बर आकर्षण का केंद्र

झालरापाटन : चंद्रभागा कार्तिक पशु मेले में इस बार पहुंचे 351 पशुओं में से 65 इंच का राज केसरी व 63 इंच का गब्बर नाम के घोड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मध्यप्रदेश के उज्जैन के बड़नगर निवासी दीपक चौधरी यह दोनों घोड़े प्रतियोगिताओं के लिए मेले में लाए हैं।

उन्होंने बताया कि 84 माह का राज केसरी मारवाड़ी नस्ल का उदयपुर पैलेस लाइन का घोड़ा है। इसकी ऊंचाई 65 इंच है। इनका दावा है कि मेले में इससे अधिक ऊंचाई का कोई अश्व नहीं है। इसके अलावा गब्बर भी खूबसूरती में कम नहीं है, जिसकी ऊंचाई 63 इंच है। इससे ज्यादा सफेदी में कोई घोड़ा मेले में नहीं है। यह पंजाब लाइन का घोड़ा है जिसकी नुकरा नस्ल है। दाेनाें ही घाेड़ाें ने कई प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार भी जीते हैं।

Related Articles