दुकान का शटर व ताले तोड़कर सात लाख की मोबाइल एसेसरीज व सामान ले गए चोर
दुकान का शटर व ताले तोड़कर सात लाख की मोबाइल एसेसरीज व सामान ले गए चोर

नीमकाथाना : शहर में गायत्री मंदिर के सामने स्थित श्रीश्याम टेलिकॉम दुकान के 25 नवबंर की रात को ताले व शटर तोड़कर करीब सात-आठ लाख रुपए की मोबाइल एसेसरीज और सामान चोरी हो गया। चोरों ने आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए, ताकि चोरी की वारदात कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हो सके।
जालोर में शिवनगर की एफसीआई कॉलोनी निवासी प्रताप पटेल पुत्र भैराराम चौधरी ने गायत्री मंदिर के पास श्रीश्याम टेलिकॉम के नाम से मोबाइल एसेसरीज एवं रिपेयर पाट्र्स की होलसेल की दुकान कर रखी है। विधानसभा चुनावों में मतदान के दिन नीमकाथाना व्यापार संघ ने बाजार बंद रखने का फैसला किया था। ऐसे में 25 नवंबर की रात्रि को करीब एक बजे उसकी दुकान के शटर व ताले तोड़कर चोर 800-900 पीस मोबाइल कोम्बो और सामान ले गए। उनकी कीमत करीब सात-आठ लाख रुपए है।
चोरी की वारदात के बारे में 26 नवंबर सवेरे 7.30 बजे पड़ोसी बालाजी मोबाइल पॉइंट की दुकान संचालक के आने पर जानकारी हुई। उसने प्रताप पटेल को दुकान में चोरी होने की सूचना दी। चोरी की जानकारी पर आस-पास के व्यापारी जमा हो गए। चोरों ने दिल्ली मोबाइल पॉइंट के सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। वहीं वीरजी मोबाइल दुकान के सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए। इससे चोरी की वारदात रिकॉर्ड नहीं हो सकी। चोरी की घटना पर व्यापारियों ने नाराजगी जताई। पुलिस थाने पहुंचकर सुभाष मंडी व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने कार्रवाई की मांग उठाई। घटना से पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। चोरों ने पुलिस गश्त को धता बताते हुए दुकान के ताले व शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पहले भी हो चुकी है दुकानों में चोरी
सुभाष मंडी मार्केट में मोबाइल एसेसरीज व रिपेयर पाट्र्स की दुकानें हैं। दिल्ली मोबाइल पॉइंट पर पहले भी चोरी व लूट की वारदात हुई थी। इसके अलावा सुभाष मंडी मार्केट में फायरिंग व लूट की वारदात हुई है। लगातार वारदातों से पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। व्यापारिक संगठनों ने भी इस पर नाराजगी जताई है। पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस : दुकान के ताले व शटर तोड़कर चोरी की वारदात के मामले में शहर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। वहीं चोरों की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम को लगाया गया है। सीआई जयसिंह भी चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंचे।