[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बड़वावा बूथ पर मारपीट का मामला:11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जानलेवा हमले के आरोप लगाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बड़वावा बूथ पर मारपीट का मामला:11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जानलेवा हमले के आरोप लगाए

बड़वावा बूथ पर मारपीट का मामला:11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जानलेवा हमले के आरोप लगाए

खेतड़ी : खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद अब एक दूसरे के खिलाफ थानों में मुकदमे दर्ज होने लगे हैं। संजय नगर पंचायत के बड़वाला बूथ पर हुई मारपीट में घायल युवक ने थाने में 11 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला कर गाड़ियों में तोड़फोड़ करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

सीआई आसाराम गुर्जर ने बताया कि रामकुमारपुर निवासी आशीष पुत्र जगदीश ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि बड़वाला बूथ पर बसपा प्रत्याशी के समर्थकों की ओर से फर्जी वोटिंग की जा रही थी। इसकी सूचना पर वो मौके पर पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने उसे गालियां देते हुए उसे पर हमला कर दिया।

इस दौरान ढहरवाला तन संजय नगर निवासी भीम, धर्मवीर, सोनू, रिंकू, रवि, पिंटू, विकास, अश्विनी, नरेश, रजनीश, विनोद आदि ने एक राय होकर लाठी डंडों से उसे पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया। आरोपियों ने उसके 33 हजार रुपए व सोने की चेन भी छीन कर ले गए।

इस दौरान आरोपियों ने पत्थर मारकर उसकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे वो घायल हो गया। घायल अवस्था में आशीष कुमार को बबाई के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार किया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस संबंध में जल्द ही आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। थानाधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान आपस में हुए झगड़ों के बाद लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील भी की जा रही है।

Related Articles