नीमकाथाना में 7 लाख के मोबाइल फोन चोरी:दुकान का शटर तोड़कर घुसे, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग
नीमकाथाना में 7 लाख के मोबाइल फोन चोरी:दुकान का शटर तोड़कर घुसे, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

नीमकाथाना : नीमकाथाना में देर रात गायत्री मंदिर के पास चोरों ने मोबाइल की दुकान का शटर उखाड़कर चोर दुकान में मोबाइल का सामान चोरी कर फरार हो गए। इसके साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं डीवीआर भी चोरी कर अपने साथ ले गए। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार गायत्री मंदिर के पास श्री जी टेलीकॉम के नाम से नागौर निवासी प्रताप पटेल ने मोबाइल की दुकान कर रखी है। रोजाना की तरह शाम को वह दुकान बंद कर मकान पर चला गया। सुबह जब दुकानदार दुकान पर आया, तो दुकान का शटर उखड़ा हुआ मिला और दुकान में मोबाइल का समान गायब मिला। इस पर उसने आसपास के लोगों को बताया और इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची घटना स्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित प्रताप पटेल ने बताया कि दुकान में चोरों ने करीब 7 लाख रुपए का मोबाइल का सामान चोरी कर कर ले गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी चोरी कर अपने साथ ले गए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं घटना को लेकर व्यापारियों में भी पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा नहीं किया जाता है तो व्यापारियों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।