[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीधर युनिवर्सिटी में रविवार को 14 वे स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक व खेलकुद प्रतियोगिता का समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

श्रीधर युनिवर्सिटी में रविवार को 14 वे स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक व खेलकुद प्रतियोगिता का समापन

श्रीधर युनिवर्सिटी में रविवार को 14 वे स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक व खेलकुद प्रतियोगिता का समापन

पिलानी : पिलानी रोड स्थित श्रीधर युनिवर्सिटी में रविवार को 14 वे स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक व खेलकुद प्रतियोगिता का समापन, सांस्कृतिक प्रस्तुति व विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। यह कार्यक्रम श्रीधर युनिवर्सिटी के चासलंर शुभम यादव के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अघ्यक्षता प्रों. वाईस चासलंर डाॅ. ओ.पी.गुप्ता ने की ।

कार्यक्रम की संचालक डीन रिसर्च डाॅ. मोहिनी द्विवेदी ने बताया की तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान युनिवर्सिटी के छात्रों ने विभिन्न खेलकुद प्रतियोगिता जैस वाॅलीबाल, कबड्डी, रस्सा कस्सी, दौड (100, 200, 400 मीटर), लेमन रेस, चेस, केरम, सेगरस, बैडमिंटन, रिंग टोस व रगोंली आदि में बडे ही उत्साह के साथ भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

आज इस समापन की धडी में श्रीधर युनिवर्सिटी के पी.आर.ओ. मोहित छाबडा, डीन एकेडमिक डाॅ. खुशबू शर्मा, डाॅं. राकेश मील, ज्योतिका मदान, डाॅ. उमंगराज, डाॅ. सुधीर दहिया, यासीन खान, संजय त्यागी, फरीद खान, दीपक झाझडिया, संदीप शेखावत, प्रवीण, हरिओम, नीरज, वैभव, अमरेन्द्र, संदीप सिंह, मनीष, पवन, पुष्पा, सुनील, प्रखर, काजल, रेखा, शिवानी, नरेश कटारिया, नरेन्द्र, अकरम, भरत, अंकित, संदीप सैनी, राहुल वर्मा, दलीप, तेजवेन्द्र, दीपक शर्मा, विनोद कटारिया, सुभाष सैनी, येागेश आदि सदस्यगणं मौजुद रहै।

Related Articles