[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व सीएम राजे पर हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान:देवली की सभा में बोले-ये वसुंधरा की दारू वाली बोतल नहीं, ये पीने के पानी की बोतल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023टॉप न्यूज़टोंकराजस्थानराज्य

पूर्व सीएम राजे पर हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान:देवली की सभा में बोले-ये वसुंधरा की दारू वाली बोतल नहीं, ये पीने के पानी की बोतल

पूर्व सीएम राजे पर हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान:देवली की सभा में बोले-ये वसुंधरा की दारू वाली बोतल नहीं, ये पीने के पानी की बोतल

देवली (टोंक) : राजस्थान विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। पार्टियों के शीर्ष नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सभा कर रहे हैं। इस कड़ी में कई नेता विवादित बयान देने से भी नहीं चूक रहे हैं। इस कड़ी में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर विवादित बयान दे दिया है।

दरअसल हनुमान बेनीवाल आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के देवली के दूनी में पार्टी प्रत्याशी विक्रम सिंह गुर्जर के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर आजाद ने सभा को संबोधित किया।

दूनी पहुंचने पर हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
दूनी पहुंचने पर हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

आरएलपी संयोजक ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘ये बोतल का चुनाव चिन्ह है। ये वसुंधरा की दारू वाली बोतल नहीं है। ये पीने के पानी की बोतल है।’

इसके बाद आगे बोलते हुए नागौर सांसद ने कहा कि ‘और हमारे साथ केतली है। मोदी चाय-चाय करके प्रधानमंत्री बन गए। कहते थे मैं चाय बेचता हूं। चंद्रशेखर जी इतने होशियार निकले, मोदी भाषण देने में व्यस्त रहा ये उनकी केतली ले आए। जब हमारे पास केतली आ गई और बोतल आ गई। चाय बनाने का सामान भी है, सर्दी है तो केतली और बोतल को भर दो आप। इसके बाद आप गर्मा गरम चाय भी पीओगे और स्वच्छ पानी भी। साथ ही स्वच्छ प्रशासन मिलेगा। उस बोतल का मैं एक ओर काम करूंगा। जो बदमाशी करेंगे उनको जंतर मंतर कर बोलल में बंद कराके बंगाल की खाड़ी में फेंक दूंगा।’

जनसभा के दौरान पहुंचे लोग
जनसभा के दौरान पहुंचे लोग

इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि ‘इस प्रदेश के अंदर बड़े से बड़े किसान नेता हुए मगर खुद की पार्टी नहीं बना पाए। कोई झंडा कहीं का लाते थे, कोई डंडा कहीं लाते थे। मैने झंडा भी आपको दिया, डंडा भी आपको दिया। कांग्रेस और बीजेपी के लोगों को भगाने के लिए आपको डंडा दिया।

नागौर सांसद हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजे चंद्रशेखर आजाद के साथ देवली के दूनी पहुंचे थे। जहां पार्टी प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का स्वागत किया। रैली के बाद दोनों नेता आसींद के लिए रवाना हो गए।

Related Articles