[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रत्याशियों ने दिया खर्च का ब्यौरा:शिवसेना प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा ने अब तक 6 लाख 68 हजार रुपए खर्च किए, पत्नी निशा कंवर ने 10 हजार ही


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रत्याशियों ने दिया खर्च का ब्यौरा:शिवसेना प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा ने अब तक 6 लाख 68 हजार रुपए खर्च किए, पत्नी निशा कंवर ने 10 हजार ही

प्रत्याशियों ने दिया खर्च का ब्यौरा:शिवसेना प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा ने अब तक 6 लाख 68 हजार रुपए खर्च किए, पत्नी निशा कंवर ने 10 हजार ही

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी विधान सभा क्षेत्र से शिवसेना के राजेंद्रसिंह गुढ़ा सबसे ज्यादा खर्चीले और उनकी पत्नी निशा कंवर सबसे कम खर्चा करने वाली निर्दलीय प्रत्याशी हैं।

जानकारी के अनुसार उदयपुरवाटी विधान सभा क्षेत्र के सभी 9 प्रत्याशियों ने 16 नवंबर तक के चुनावी खर्चे का हिसाब निर्वाचन अधिकारी की टीम के समक्ष पेश कर दिया है। इस बार शिवसेना के राजेंद्रसिंह गुढ़ा पुत्र माधोसिंह ने सबसे ज्यादा 6,68,108 रुपए खर्च किए हैं। उनकी पत्नी निशा कंवर ने सबसे कम 10273 रुपए खर्च किए हैं।

इनके अलावा कांग्रेस पार्टी के भगवानाराम सैनी ने 332360 रुपए, भाजपा के शुभकरण चौधरी ने 335064 रुपए, आरएलपी के विकास गिल ने 117022 रुपए, बसपा के संदीप सैनी ने 112041 रुपए, बहुजन मुक्ति पार्टी के रामसिंह ने 14200 रुपए, निर्दलीय मीनू सैनी ने 40180 रुपए तथा निर्दलीय राजेंद्रसिंह गुढ़ा पुत्र नौरंगराम ने 25090 रुपए खर्च किए हैं।

Related Articles