अर्धसैनिक बल कैंटीन में फेस्टिवल स्पेशल ऑफर के तहत लकी ड्रॉ निकाला, गुलाब नबी ने जीता एलईडी
अर्धसैनिक बल कैंटीन में फेस्टिवल स्पेशल ऑफर के तहत लकी ड्रॉ निकाला, गुलाब नबी ने जीता एलईडी

झुंझुनूं : जीत नगर स्थित अर्धसैनिक बल कैंटीन में शुक्रवार को फेस्टिवल स्पेशल ऑफर के तहत लकी ड्रॉ निकाला। कैंटीन संचालक आसिफ सिलावट ने बताया कि प्रथम विजेता गुलाब नबी को एलईडी, द्वितीय विजेता नीतेश कुमार को जूसर मशीन, तृतीय विजेता अंकित कुमार को ट्रॉली बैग दिए गए।
सुनीता को इंडक्शन गैस, मनीष को रूम हीटर, राजेश को जूस हैंड ग्राइंडर, संदीप को हेलमेट, राकेश को प्रेस, बरखा को पंखा, लक्की चौधरी को प्रेशर कुकर, नवीन को वाटर बोतल व अन्य प्रतिभागियों को एलईडी बल्ब दिए गए। इस दौरान रामचंद्र टोडरवास, सचिव चोपड़ा, अनीश धायल, सुशील पायल, सतीश स्वामी, अरविंद नालपुरिया, पंकज, सुनील, विकास, योगेश आदि मौजूद थे।