बहू ने शांति धारीवाल को ‘टाइगर’ बताया, VIDEO:एकता धारीवाल बोली- डरने की जरूरत नहीं, शेर बुड्ढा हो जाता है तो भी शेर-शेर ही रहता है
बहू ने शांति धारीवाल को 'टाइगर' बताया, VIDEO:एकता धारीवाल बोली- डरने की जरूरत नहीं, शेर बुड्ढा हो जाता है तो भी शेर-शेर ही रहता है

कोटा : कोटा उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी शांति धारीवाल की बहू एकता धारीवाल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें जनसमर्थन हासिल करने निकली बहू एकता ने उन्हें(धारीवाल) टाइगर बताया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा चर्चित हो रहा है। उन्होंने कहा- डरने की जरूरत नहीं है।
आधी रात को भी फोन करोगे तो एकता धारीवाल बचाने आएगी। हमारे ऊपर हमारा बाप शांति धारीवाल बैठा है। यह वीडियो बुधवार 15 नवंबर का है। वे यहां रात 8 बजे कोटा के काला तालाब में धारीवाल के समर्थन में एक सभा में बोल रहीं थीं।

बोलीं- डरने की जरूरत नहीं हमारा बाप धारीवाल बैठा है
कांग्रेस के प्रत्याशी शांति धारीवाल के प्रचार की कमान उनकी बहू एकता धारीवाल ने संभाल रखी है। बुधवार रात को दिया बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 58 सेकेंड के वीडियो में वे कह रही हैं- कोई डरने या चिंता करने वाली बात नहीं है। आधी रात को भी फोन करोगे तो पहले एकता धारीवाल बचाने आएगी। एकता धारीवाल के साथ सारे भाई, बहन खड़े हैं।
कोई डरने चिंता की बात नहीं है। कोई कुछ नहीं करेगा। हमारे ऊपर हमारा बाप शांति धारीवाल बैठा है। कहने का मतलब है, वो तो सुना है ना, ‘टाइगर जिंदा है,’ टाइगर वापस आएगा। टाइगर जिंदा है, शेर कभी अपनी जगह नहीं छोड़ता है। शेर बुड्ढा हो जाता है तो भी शेर-शेर ही रहता है। बाकी तुम सब शेर हो। इसके बाद आगे वे धारीवाल के समर्थन में अपील करती नजर आ रही हैं।

अधीक्षक को दी थी चेतावनी
इससे पहले भी 2020 में एकता धारीवाल ने कोटा के जेकेलोन हॉस्पिटल में अव्यवस्था देख उन्होंने तत्कालीन अधीक्षक डॉ. एससी दुलारा को जमकर फटकार लगाई थी। एकता ने कहा था- महिलाओं के इलाज में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा था कि 15 दिन में अस्पताल की व्यवस्था नहीं सुधरी तो अस्पताल से लेकर धारीवाल बंगले तक महिलाओं की इतनी भीड़ होगी कि उसे कोई नहीं रोक पाएगा। कोई नेता, कोई मंत्री कुछ नहीं कर पाएगा। उन्होंने अधीक्षक से कहा- अस्पताल में अव्यवस्था देख मेरी आत्मा तड़पती है, क्या महिलाओं की औकात नहीं? बता दें कि एकता आरएमआरएस राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसाइटी की सदस्य भी हैं।
कोटा की सबसे हॉट सीट
कोटा की उत्तर सीट संभाग की सबसे हॉट सीटों में एक है। इस सीट पर तीसरी बार कांग्रेस के शांति धारीवाल व बीजेपी के प्रहलाद गुंजल के बीच टक्कर है। नामांकन रैली के दौरान भी दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग चली थी। जहां धारीवाल ने गुंजल के कार्यालय को गुंडाराज बताया था। उन्होंने गुंजल को पीएम मोदी की लहर में जीता हुआ प्रत्याशी बताया था। वहीं भाजपा प्रत्याशी गुंजल ने कहा था कि धारीवाल की सभा में तो हिस्ट्रीशीटर आते हैं।