[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संत समाज का आईना सब मतदान करें ये कामना:धर्म गुरुओं की अपील , ख़ुद भी करो और सबसे करवाओ मतदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़भीलवाड़ाराजस्थानराज्य

संत समाज का आईना सब मतदान करें ये कामना:धर्म गुरुओं की अपील , ख़ुद भी करो और सबसे करवाओ मतदान

संत समाज का आईना सब मतदान करें ये कामना:धर्म गुरुओं की अपील , ख़ुद भी करो और सबसे करवाओ मतदान

Rajasthan Election 2023 : हिदू , मुस्लिम , सिक्ख , ईसाई सब मतदान करने जाओ भाई । मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने में जब सभी अपनी आहुति दे रहे हैं । ऐसे में संत समाज भी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करने और करवाने की अपील मतदाताओं से कर रहे हैं । हिंदू , मुस्लिम , सिक्ख और ईसाई धर्मगुरुओं ने एक स्वर में मतदान करने का आह्वान किया है । धर्मगुरुओं का साफ़ तौर पर कहना है कि वे किसी भी पार्टी प्रत्याशी की बात नहीं करते । वे बात करते हैं वोट के हक़ की । वे बात करते हैं एक – एक वोट के महत्व की । वे बात करते हैं आमजन से अपने क़ीमती समय में से मतदान के लिए समय निकालने की । लोकतंत्र के उत्सव को उत्साह से मनाने की ।

महामंडलेश्वर स्वामी हंसा राम
महामंडलेश्वर स्वामी हंसा राम

महामण्डलेश्वर हंसाराम ने कहा कि आगामी 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए सभी मतदान करें व करवायें । मतदान से जो सरकार चुनी जाती है वो हमारे अनुरूप काम करती है । मतदान चूक जाते हैं तो फिर से मतदान नहीं हो सकता इसका सद्पयोग करें ।मतदान ज़रूर करें ।

हफिजूर्र रहमान रिजवी जामा मस्जिद
हफिजूर्र रहमान रिजवी जामा मस्जिद

हाफिजूर्र रहमान रिजवी जामा मस्जिद का साफ़ तौर पर कहना है कि ये दौर चुनाव का चल रहा है । वोट देने में सुस्ती ना करें । घर पर नहीं बैठे रहें । कितनी भी मुश्किल आये वोट देने ज़रूर जायें । वोट देना आपका हक़ है । मैं किसी पार्टी के लिए वोट देने की अपील नहीं कर रहा , मैं वोट को इज्जत देने की बात कर रहा हूँ । आप ज़रूर वोट का हक़ अदा करें ।

ज्ञानी करनैल सिंह गुरुद्वारा भीलवाड़ा
ज्ञानी करनैल सिंह गुरुद्वारा भीलवाड़ा

ज्ञानी करनैल सिंह का कहना है कि हिंदू मुस्लिम , सिक्ख , ईसाई चारों है भाई – भाई । आपका वोट क़ीमती है , आप अपना वोट अपने हिसाब से अपनी मर्ज़ी से किसी को भी दे सकते हो । अपना क़ीमती समय निकाल कर वोट देने ज़रूर जायें । अपने परिवार रिश्तेदारों को भी साथ ले कर जायें उनका वोट भी अमुल्य है ।

फादर परमजीत माईकल मेथडिस्ट चर्च भीलवाड़ा
फादर परमजीत माईकल मेथडिस्ट चर्च भीलवाड़ा

फ़ादर परमजीत माइकल का कहना है कि 25 नवम्बर को इलेक्शन है राजस्थान में नई सरकार बनेगी । जो भी बच्चे , बूढ़े , जवान है जो वोट राइट रखते है , संविधान ने उन्हें वोट राइट दिया है , वो वोट के लिए अपना क़ीमती समय ज़रूर निकालें । अपने वोट राइट का उपयोग करें चाहे आप कंही भी हो ताकि हमारे राजस्थान के लिये अच्छी सरकार अच्छे नेता चुने जाये ताकि हमारा प्रदेश तरक्की करे ।

Related Articles