दो दिन में कुल 1146 वोटर्स ने की होम वोटिग:पहले दिन 513 और दूसरे दिन 633 लोगों ने किया मतदान
दो दिन में कुल 1146 वोटर्स ने की होम वोटिग:पहले दिन 513 और दूसरे दिन 633 लोगों ने किया मतदान

सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी जिलों की चारों विधानसभाओं में 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक होम वोटिग का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं के घर-घर जाकर होम वोटिंग करवाई जा रही है। होम वोटिग के पहले दिन पहले दिन 513 और दूसरे दिन 633 मतदाओं ने होम वोटिग के तहत मतदान किया। जिसे में अब तक कुल 1146 मतदाता होम वोटिग कर चुके है। अब जिले में 432 मतदाता और होम वोटिग करेगे। जिले में 80 साल से अधिक आयु के और दिव्यांक श्रेणी के कुल 1578 मतदाता होम वोटिग का प्रयोग कर रहे है।
दो दिन में 1146 मतदाताओं ने की होम वोटिग
होम वोटिग के दूसरे दिन दिन कुल 633 मतदाताओं ने होम वोटिग का प्रयोग किया। गंगापुर सिटी में 80 साल से अधिक आयु के 185, दिव्यांग 63, कुल 248 मतदाताओं ने होम वोटिंग की है। इसी तरह बामनवास में 80 साल से अधिक आयु के 136, दिव्यांग 24, कुल 160 मतदाताओं ने होम वोटिंग की है। इसी तरह सवाई माधोपुर में 80 साल से अधिक आयु के 85, दिव्यांग 26, कुल 111 मतदाताओं ने होम वोटिंग की है। वहीं खण्डार में 80 साल से अधिक आयु के 89, दिव्यांग 25, कुल 114 मतदाताओं ने होम वोटिंग की है।
इससे पहले होम वोटिग के पहले दिन गापुर सिटी में 80 साल से अधिक आयु के 110, दिव्यांग 24, कुल 134 मतदाताओं ने होम वोटिंग की थी। इसी तरह बामनवास में 80 साल से अधिक आयु के 127, दिव्यांग 13, कुल 140 मतदाताओं ने होम वोटिंग की थी। इसी तरह सवाई माधोपुर में 80 साल से अधिक आयु के 87, दिव्यांग 45, कुल 132 मतदाताओं ने होम वोटिंग की थी। जबकि खण्डार में 80 साल से अधिक आयु के 79, दिव्यांग 28, कुल 107 मतदाताओं ने होम वोटिंग की थी।