गारंटी यात्रा अजमेर से शुरू; सीएम बोले- राजस्थान की योजनाओं की देश में हो रही चर्चा
Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस की गारंटी यात्रा के लिए अजमेर पहुंचे अशोक गहलोत, गांधी भवन से निकाली गारंटी यात्रा, तीन किलोमीटर लंबे रोड शो में जगह जगह हुआ भव्य स्वागत, हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल।
अजमेर : कांग्रेस की गारंटी यात्रा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को अजमेर पहुंचे। यहां शहर के गांधी भवन से गारंटी यात्रा निकाली गई, इस यात्रा में हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। जयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को अजमेर के घुघरा हेलीपैड पहुंचे। उसके बाद सड़क मार्ग से गांधी भवन पहुंचे, जहां से उन्होंने गारंटी यात्रा की शुरुआत की।