[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गारंटी यात्रा अजमेर से शुरू; सीएम बोले- राजस्थान की योजनाओं की देश में हो रही चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरचुनाव 2023टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गारंटी यात्रा अजमेर से शुरू; सीएम बोले- राजस्थान की योजनाओं की देश में हो रही चर्चा

Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस की गारंटी यात्रा के लिए अजमेर पहुंचे अशोक गहलोत, गांधी भवन से निकाली गारंटी यात्रा, तीन किलोमीटर लंबे रोड शो में जगह जगह हुआ भव्य स्वागत, हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल।

अजमेर : कांग्रेस की गारंटी यात्रा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को अजमेर पहुंचे। यहां शहर के गांधी भवन से गारंटी यात्रा निकाली गई, इस यात्रा में हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। जयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को अजमेर के घुघरा हेलीपैड पहुंचे। उसके बाद सड़क मार्ग से गांधी भवन पहुंचे, जहां से उन्होंने गारंटी यात्रा की शुरुआत की।

यात्रा शहर के मदारगेट, केसरगंज, मार्टिंडल ब्रिज होते हुए प्रकाश रोड पहुंची। सरकार की गारंटी यात्रा का जगह भव्य स्वागत किया गया। खुली कार में उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता और दक्षिण से कांग्रेस की प्रत्याशी द्रौपदी कोली के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया, जिसका जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद शहर के प्रकाश रोड पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम सभा को संबोधित करते हुए सभा में मौजूद लोगों से कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की बात कहते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का गुणगान किया।

राजस्थान सरकार की योजनाओं की देश में चर्चा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार की योजना का आम जनता को फायदा पहुंचा है, जिसकी देशभर में चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार वादों के साथ-साथ गारंटी भी देती है, कांग्रेस की सरकार ने कोरोना में बेहतर कार्य किया और भीलवाड़ा मॉडल को पूरे देश में सराहा गया। सरकार ने अपने कार्यकाल में स्कूल खोले, कॉलेज खोलें गैस सिलेंडर बिजली, चिकित्सा, चिरंजीवी योजना, बेहतर इलाज सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया।

इस मौके पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन, उत्तर प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता, दक्षिण से प्रत्याशी द्रौपदी कोली, पुष्कर प्रत्याशी नसीम अख्तर, कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन, शैलेंद्र अग्रवाल, सुनील लारा, महिला कांग्रेस की जिला शहर अध्यक्ष हितेश्वरी टाक सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। 

Related Articles