[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एक खानदान के 35 वोटर के लिए बना बूथ; 18 साल का पोता 80 साल के दादा साथ करेंगे मतदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
एक्सक्लूसिव रिपोर्टजैसलमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एक खानदान के 35 वोटर के लिए बना बूथ; 18 साल का पोता 80 साल के दादा साथ करेंगे मतदान

नियमानुसार कहीं भी 1500 वोट होने पर ही बूथ बनाया जाता है, लेकिन पारुराम भील की ढाणी के लिए कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग को विशेष परिस्थितियों का हवाला देते हुए बूथ निर्माण का अनुरोध किया। इसी अनुरोध पर इस बूथ का निर्माण हुआ।

जैसलमेर : जैसलमेर से करीब 100 किमी दूर एक ऐसा मतदान बूथ है, जहां केवल 35 वोटर हैं। पारुराम भील की ढाणी में 35 लोगों का परिवार है। ये सभी भील परिवार से हैं और एक ही खानदान से हैं। साल 2018 से पहले यहां के वोटर एक किमी दूर नहरी इलाके में 196 आरडी पर अस्थायी बूथ पर बड़ी मुश्किल से वोट डालने जाते थे। मगर अब इसी ढाणी में स्कूल में ही बूथ बना दिया गया है।

बूथ नंबर 195 में केवल 35 वोटर ही हैं, जिनके लिए अब बूथ बनाया गया है। ये कहा जा सकता है कि एक ही परिवार के लोगों को अब वोट डालने कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है। एक ईवीएम अब यहां लगेगी और 35 लोगों का परिवार वोट डाल पाएगा।

एक ही खानदान के 35 वोटर
बूथ नंबर 195 के बीएलओ जिले सिंह ने बताया कि ये बूथ जैसलमेर से 100 किमी और सम इलाके से करीब 45 किमी दूर है। इस बूथ पर एक ही भील परिवार के 35 सदस्य रहते हैं, जो खेती और पशुपालन का काम करते हैं। साल 2018 से पहले ये लोग एक किमी दूर वोट करने जाते थे मगर साल 2018 के बाद यहां लोकसभा और विधानसभा के चुनाव को देखते हुए बूथ का निर्माण किया गया। करीब 1500 वोट पर ही बूथ बनाया जाता है। मगर जैसलमेर के क्षेत्रफल को देखते हुए पटवारी, तहसीलदार की रिपोर्ट पर एसडीएम और कलेक्टर रिपोर्ट बनाते हैं।

कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग को विशेष परिस्थितियों का हवाला देते हुए बूथ निर्माण का अनुरोध किया। इसी अनुरोध पर इस बूथ का निर्माण हुआ। इस बूथ पर बुजुर्ग दादा वीरू राम (80) इस परिवार के मुखिया हैं। इस बार उनके साथ उनका पोता भरता राम (18) पहली बार मतदान का करेगा। इस बूथ पर 19 पुरुष और 16 महिला मतदाता हैं।

Related Articles