बाल दिवस पर पं. जवाहरलाल नेहरू को याद किया

झुंझुनूं : देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस यानी बाल दिवस पर नेहरू पार्क में जिला प्रशासन द्वारा नेहरू प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।
इस दौरान जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम मुरारी लाल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया समेत कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे और पुष्पांजलि अर्पित की।