[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बकाया वेतन का भुगतान करने की मांग,:रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बकाया वेतन का भुगतान करने की मांग,:रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

बकाया वेतन का भुगतान करने की मांग,:रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

खेतड़ी : खेतड़ी के रोडवेज डिपो परिसर में मंगलवार को रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन संबंधी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया‌। इस दौरान उन्होंने दो माह से बकाया वेतन का भुगतान करने की मांग की है।

विरोध कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि रोडवेज कर्मचारी पिछले काफी समय से वेतन संबंधी मांगों को लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन उच्च अधिकारियों की उदासीनता के चलते कर्मचारियों के वेतन का समाधान नहीं हो पा रहा है। सितंबर और अक्टूबर माह के बकाया वेतन व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पैंशन बकाया हो जाने के कारण कर्मचारियों ने जल्द वेतन देने की मांग की थी, लेकिन दो माह भी जाने के बाद भी रोडवेज प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों का वेतन व पेंशन जारी नहीं की जा रही है।

कर्मचारियों ने बताया कि दीपावली का त्योहार आ गया, लेकिन कर्मचारी अभी तक वेतन का इंतजार करने में लगे हुए हैं। रोडवेज प्रबंधन की ओर से ठेका प्रथा लागू करने से कर्मचारियों के अस्तित्व पर संकट छाया हुआ है, जिसको लेकर स्थाई कर्मचारियों ने पूर्व में भी सरकार के साथ हुए समझौते में अवगत करवाया गया था। सरकार की ओर से स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं करने से रोडवेज घाटे से नहीं उभर रही है।

इस दौरान कर्मचारियों ने रोडवेज बेड़े में नई बसों को शामिल करने, स्थाई कर्मचारियों को नियुक्त करने, महीने की पहली तारीख को कर्मचारियों का वेतन व सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन जारी करने की मांग की। उन्होंने बताया कि यदि इस संबंध में रोडवेज प्रबंधन की ओर से जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो कर्मचारियों की और से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर हरिशंकर यादव, बहादुर सिंह यादव, महेश कुमार, सूरजभान आर्य, विक्रम सिंह गुर्जर, हरनाम सिंह, भवानी सिंह, उमराव सिंह, जयपाल, करतार सिंह, बिरजू सिंह, छाजू राम यादव, मदनलाल जांगिड़, प्यारेलाल, अमर सिंह, लालचंद जांगिड़, धनाराम कुमावत, धर्मपाल, दिलीप सिंह, राजेश योगी, लीलाराम, अजय पाल, चंद्रपति, सुनील, बृजेश सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles