नवलगढ़ में डीएसटी टीम की कार्रवाई:तीन करोड़ रुपए का ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, एक आरोपी को किया गिरफ्तार
नवलगढ़ में डीएसटी टीम की कार्रवाई:तीन करोड़ रुपए का ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

नवलगढ : नवलगढ़ में सोमवार रात डीएसटी टीम ने नया बाजार में कार्रवाई करते हुए करीब तीन करोड़ रुपए का सट्टा पकड़ा है। क्रिकेट के सट्टे के अलावा इसमें चुनावी सट्टा भी शामिल है।
डीएसटी टीम प्रभारी शेरसिंह फोगाट ने बताया कि सूचना मिली की नया बाजार में एक मकान पर टीम ने दबिश दी। इस दौरान मुकेश कुमार उर्फ हजारीलाल पुत्र सीताराम कुमावत निवासी पुराने अस्पताल, वार्ड पांच ऑनलाइन सट्टा करवा रहा था, इसके पास से लैपटॉप, टैबलेट, वाईफाई व लाइन देने वाली मशीन, मोबाइल व हिसाब मिला। टीम ने जांच पड़ताल की तो सामने आया कि सट्टे में क्रिकेट के सट्टे के अलावा चुनावी सट्टा भी शामिल है।
डीएसटी टीम में अमित मोटसरा, अंकित ओला, सुनील, दिनेश व बुलेश कुमार शामिल थे। नवलगढ़ पुलिस के थानाधिकारी शिवदास मीणा की ओर से मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच गुढ़ा थानाधिकारी को दी गई। डीएसटीम की कार्रवाई के बाद सटोपियों में खलबली मच गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, पुलिस आरोपी से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है। विधानसभा चुनाव होने के चलते अब सटोरिए अब क्रिकेट सट्टे के अलावा चुनावी सट्टा भी करवा रहे है।