दीपावली के लिए तैयार हो रहे हैं स्पेशल दीपक:मिट्टी के स्पेशल डिजाइनर दीपक की डिमांड
दीपावली के लिए तैयार हो रहे हैं स्पेशल दीपक:मिट्टी के स्पेशल डिजाइनर दीपक की डिमांड

झुंझुनूं : दीपावली का पर्व नजदीक आते ही कुंभकारों के चाक की रफ्तार बढ़ गई है। कारीगर मिट्टी को आकार देकर दीपक बनाने में जुटे हैं। इस बार मिट्टी के डिजाइनर स्पेशल दीपक तैयार कर रहे हैं और उनकी डिमांड भी ज्यादा है।
पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा को ये आज भी जीवंत बनाए हुए हैं। बदलते समय के साथ सब कुछ बदला पर मिट्टी से दीपक बनाने का अंदाज नहीं बदला। अब लोग बिजली सहित अन्य तरीकों से घरों को दीपावली पर सजाते हैं, लेकिन गांवों में आज भी मिट्टी के दीपकों से घरों को रोशन करने की परंपरा जारी है।
इस काम से जुड़े लोगों ने बताया कि महंगाई के इस दौर में दीपक बनाना महंगा पड़ रहा है। आय भी नाम मात्र की होती है। फिर भी परंपरा को बरकरार रखने के लिए दीपक बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले एक ग्राहक 100 से ज्यादा दीपक खरीदते था, लेकिन अब मात्र रस्म अदायगी रह गई। ग्राहक 11 व 21 दीपक खरीदते हैं।
कीमत कम, पर महत्व अधिक
कुम्भकार मनोज ने बताया कि वर्तमान में प्लास्टिक आदि के तरह-तरह के बर्तन आ गए हैं। इससे मिट्टी के बर्तनों की मांग कम है। इस काम में काफी मेहनत के बावजूद मुनाफा कम है। यही वजह है कि युवा पीढ़ी भी इस रोजगार में नहीं आना चाहते हैं। चाक पर बने मिट्टी के छोटे दीपक की कीमत एक से डेढ़ रुपया प्रति पीस की रखी है।