झुग्गी झोपड़ी में आग लगी:झोपड़ी में सो रहा परिवार बाल बाल बचा, नकदी समेत घरेलू सामान जलकर खाक
झुग्गी झोपड़ी में आग लगी:झोपड़ी में सो रहा परिवार बाल बाल बचा, नकदी समेत घरेलू सामान जलकर खाक

झुंझुनूं : झुंझुनूं में हवाई पट्टी के नजदीक रेलवे लाइन के पास स्थित झुग्गी झोपड़ी में आग लगने से नकदी समेत घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। आग से बस्ती में अफरा तफरी मच गई। घटना के दौरान झोपड़ी में बच्चे समेत सो रहे परिवार के लोग बाल बल बच गए।
काफी मशक्कत के बाद बस्ती के लोगों ने अपने ही स्तर पर पानी व मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। आग अल सुबह 3 बजे के करीब लगी। घटना के दौरान बस्ती के लोग सो रहे थे।
झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली रिंकू ने बताया कि रात को खाना खाकर सोए थे। बच्चे भी पास में सो रहे थे। सुबह करीब 3 बजे अचानक आग लग गई। समय पर आंख खुलने से बच्चे समेत अन्य लोग बाल बाल बच गए।
25 से 30 हजार रूपए समेत टेलीविजन, कपडे़, जरूरी कागजात समेत घरेलू सामान जलकर खाक हो गए।
पीड़ित परिवार दिलीप राणा ने बताया कि आग से काफी नुकसान हुआ है। पत्नी व बच्चे बाल-बाल बच गए। न कुछ पहनने को बचा है, न ही ओढ़ने को। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से उनके नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है।