भाजपा में बगावत के सुर:कैलाश मेघवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया, आप प्रत्याशी ने भरा नामांकन
भाजपा में बगावत के सुर:कैलाश मेघवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया, आप प्रत्याशी ने भरा नामांकन

पिलानी : पिलानी से भारतीय जनता पार्टी ने राजेश दहिया को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसके बाद क्षेत्र में सूने पड़े राजनीति के गलियारों में सरगर्मियां बढ़नी शुरू हो गई हैं। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने अभी भी यहां से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
इधर, बीजेपी का टिकट नहीं मिलने के बाद पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल आज विधानसभा क्षेत्र के अपने समर्थक कार्यकर्ताओं से मिले। सूरजगढ़ रोड़ बाईपास स्थित अपने निवास पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में कैलाश मेघवाल ने कहा कि वर्षों तक पार्टी के लिए काम किया, लेकिन इस बार टिकट नहीं मिला। मेघवाल ने मीटिंग में आए कार्यकर्ताओं की मांग पर मंच से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। कैलाश मेघवाल शनिवार दोपहर को अपना नामांकन भरेंगे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुन्दर लाल, पूर्व चेयरमैन रामगोपाल मिश्रा, कृष्ण कुमार बाछुका, इन्द्र कुमार सुरजगढ़िया, असलम लीलगर, राम अवतार कुल्हरी, कुलदीप कुल्हरी, राजेश बैद, छात्र नेता भवानी सिंह सहित अन्य समर्थक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इधर, कांग्रेस में अब तक टिकट फाइनल नहीं होने से मौजूदा विधायक जेपी चंदेलिया की दावेदारी मुश्किल में नजर आ रही है। इस बीच उन्होंने कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाकर फीडबैक भी लिया।

आम आदमी पार्टी के राजेन्द्र मावर ने नामांकन भरा
पिलानी विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को पहला नामांकन फॉर्म दाखिल किया गया। आम आदमी पार्टी के राजेन्द्र मावर ने नामांकन दाखिल किया। पार्टी के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम यादव, प्रवीण कृषणिया, कैप्टन शुभकरण महला, लोकपाल कुमावत, हरपाल, कैलाश सुरा, बाबुल सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।