विधानसभा चुनाव:उदयपुरवाटी में कांग्रेस से टिकट के बिना ही दो प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
विधानसभा चुनाव:उदयपुरवाटी में कांग्रेस से टिकट के बिना ही दो प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

उदयपुरवाटी : नामांकन दाखिल करने के पांचवे दिन शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पुष्पा सैनी ने नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस पार्टी से अब तक दो नामांकन दाखिल हो गए हैं। हालांकि पार्टी ने अभी तक उदयपुरवाटी से टिकट की घोषणा नहीं की है।
निर्वाचन अधिकारी कल्पित शिवरान के मुताबिक शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पुष्पा सैनी ने अपना नामांकन फार्म दाखिल किया है। यहां से अब तक दो नामांकन दाखिल हुए हैं और दोनो नामांकन कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दो महिलाओं ने ही दाखिल किए हैं। निर्वाचन कार्यालय से अब तक 12 लोग नामांकन फार्म खरीद चुके हैं।
पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा व उनकी पत्नी निशा कंवर, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, विकास गिल, मीनू सैनी, रामसिंह, कृष्ण कुमार, संदीप सैनी, पुष्पा सैनी, रविंद्र कुमार व मनोहर सिंह नामांकन फॉर्म खरीद चुके हैं।
जानिए पुष्पा सैनी की संपत्ति का ब्यौरा
चल संपत्ति : 23 लाख
कैश : 40,000
गहने : 5 लाख
बैंक में : 427000
शेयर : कुछ नहीं
अन्य पॉलिसी : कुछ नहीं
जमीन /बिल्डिंग : 250000
कुल संपत्ति : 54 लाख
देनदारी : 23 लाख
शिक्षा : पीएचडी