[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठ के प्रभारियों के साथ की समीक्षा बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठ के प्रभारियों के साथ की समीक्षा बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठ के प्रभारियों के साथ की समीक्षा बैठक

झुंझुनूं : आगामी विधानसभा आम चुनाव के कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने एवं चुनाव कार्य के बेहतर प्रबंधन को दृष्टिगत ररखते हुए जिले में विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने कलेक्टे्रट सभागार में सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने प्रकोष्ठों में निर्धारित कार्यो की चैक लिस्ट बनाकर समीक्षा करें, कि किस कार्य की कितनी तैयारी पूर्ण हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि अन्य प्रकोष्ठों से संबंधित कार्यो के लिए अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्य को उसकी निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लेवें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles