[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पांच सेकेंड में दो बार मौत से सामना; VIDEO:पिकअप से टकराकर सड़क पर गिरा बाइक सवार; हाथ के ऊपर से गुजर गया ट्रैक्टर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बीकानेरराजस्थानराज्य

पांच सेकेंड में दो बार मौत से सामना; VIDEO:पिकअप से टकराकर सड़क पर गिरा बाइक सवार; हाथ के ऊपर से गुजर गया ट्रैक्टर

पांच सेकेंड में दो बार मौत से सामना; VIDEO:पिकअप से टकराकर सड़क पर गिरा बाइक सवार; हाथ के ऊपर से गुजर गया ट्रैक्टर

नोखा : यातायात नियमों की अनदेखी के कारण एक युवक को पांच सेकेंड में दो बार मौत छूकर निकल गई। तेज रफ्तार बाइक सवार युवक पिकअप से टकराने के बाद पांच फीट ऊपर उछलता हुआ सड़क पर जा गिरा। सामने से ट्रैक्टर आ रहा था। ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई।

घटना नोखा के तहसील रोड पर अम्बेडकर सर्किल के पास सोमवार शाम करीब 5:20 बजे की है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे को देखते हुए लग रहा था कि युवक नहीं बच पाएगा। घटना का वीडियो सामने आया है।

हादसे के बाद युवक उठकर बैठ गया। इसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल भिजवाया।
हादसे के बाद युवक उठकर बैठ गया। इसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार बुलेट सवार बीकासर गांव निवासी किशन गिरी (20) पुत्र भंवर गिरी सोमवार शाम अंबेडकर सर्किल से नवली गेटी की तरफ रॉन्ग साइड से जा रहा था। थोड़ी दूर चलने के बाद डिवाइडर के दूसरी तरफ रॉन्ग साइड से नवली गेट की ओर से पिकअप आ रही थी। बेनीवाल इलेक्ट्रिकल्स के सामने कट पर ड्राइवर ने पिकअप को घुमाकर रोक दिया। इसी दौरान सामने ट्रैक्टर आने से युवक को बाइक निकालने का रास्ता नहीं मिला। शाम 5 बजकर 19 मिनट 58 सेकेंड पर बाइक अनियंत्रित होकर पिकअप से टकरा गई। युवक पांच फीट उछलता हुआ पिकअप के बोनट के ऊपर से सड़क पर जा गिरा।

सड़क पर गिरते ही शाम 5 बजकर 20 मिनट 3 सेकेंड पर दायां हाथ सामने से आ रहे ट्रैक्टर के आगे वाले टायर के नीचे आ गया।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को संभाला और बाइक को साइड में किया। लोगों ने घायल युवक किशन को बागड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया।

दोस्त को छोड़कर लौट रहा था
किशन गिरी ने बताया कि वह बीकॉम सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है। सोमवार शाम को बुलेट से गांव के दोस्त को नवली गेट से तहसील रोड छोड़ने गया था। लौटते समय नवली गेट और अंबेडकर सर्किल के बीच में सड़क पर बने कट पर हादसा हो गया।

Related Articles