फाइनलिस्ट बनकर छुए पिता के पैर, मां को किया याद:एलीट मिस राजस्थान-2023 के सीजन-10 की फाइनलिस्ट आईं सामने, सेश पहनाकर किया अनाउंसमेंट
फाइनलिस्ट बनकर छुए पिता के पैर, मां को किया याद:एलीट मिस राजस्थान-2023 के सीजन-10 की फाइनलिस्ट आईं सामने, सेश पहनाकर किया अनाउंसमेंट

जयपुर : बेटी ने जैसे ही पिता के चरण छूए पिता की आंखे नम हो गईं। फिर जब स्टेज से उतरकर बेटी सेश पहनने आईं, सामने बैठे पिता की आंखों में तेज चमक आ गई। फिर दोनों की आंखों से खुशी के आंसू बह निकले। कुछ ऐसे ही दृश्य ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान के सेश सेरेमनी में देखने को मिले। इस इवेंट में टॉप 26 फाइनलिस्ट मॉडल्स की घोषणा की गई। स्नेहा शर्मा जहां अपने पिता के हाथों सेश पहनती नजर आई। वहीं, प्रत्यक्षा शाह अपनी मां को सेश पहनने के दौरान याद कर भावुक हो गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी मां की इच्छा थी कि मैं ब्यूटी पैजेंट का हिस्सा बनूं।

ब्यूटी पेजेंट एलीट मिस राजस्थान-2023 सीजन-10 की फाइनलिस्ट राजस्थान के अलग-अलग शहरों से आई है। सी-स्कीम स्थित होटल शकुन में फाइनलिस्ट की अनाउंसमेंट और सेश सेरेमनी हुई तो मेहनत, लगन, हौंसला और आत्मविश्वास से भरे चेहरों के पीछे छुपी कई कहानियां भी सामने आईं। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट डॉ. जगदीश चंद्रा, मंदिर एवं प्रतिमा निर्माण की विशेषज्ञ आचार्य हिमानी शास्त्री और पेट्रोन जेडी माहेश्वरी ने मोटिवेट किया।

शो डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि 26 गर्ल्स का चयन फाइनल के लिए हुआ है। सभी को अजमेर रोड स्थित समस्कारा रिसोर्ट में 7 दिन की ग्रूमिंग दी जाएगी। इसके बाद जयपुर में ही फिनाले होगा, जिसमें एलीट मिस राजस्थान-2023 के सिर ताज सजेगा और तीन टॉफ विनर्स को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी। फाइनलिस्ट की अनाउंसमेंट और सेश सेरेमनी के दौरान चीफ गेस्ट जगदीश चन्द्रा ने चुरू की स्नेहा के संस्कार देखकर उनको मोटिवेट करते हुए प्रोग्राम में ही 51 हजार रुपए का चेक देते हुए आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्कार आज देखने को नहीं मिलते हैं और ये ही कारण है, कि आज ये यहां तक पहुंची है।

वहीं स्नेहा ने कहा कि उनके पिता जैसा कोई नहीं हो सकता है। उनकी वजह से ही यहां तक पहुंची हूं। वहीं पिता ने कहा, कि मैंने बच्चों को हमेशा कॉन्फिडेंस के साथ काम करने की सलाह दी और आज बेटी फाइनलिस्ट चुनी गई है।
स्टेज पर नहीं बोल पाई मां तो बेटी ने दिया जवाब
नेहा शेखावत ने बताया कि उनकी मां ठीक से चल भी नहीं पाती है, लेकिन फाइनलिस्ट बनते हुए देखने के लिए वे खुद होटल तक आईं। जब उनको स्टेज पर बुलाया गया तो वे कुछ बोल भी नहीं पाई और नेहा ने कहा कि उनको समझाने में थोड़ा समय लगा, लेकिन उनके सपोर्ट से यहां तक आ गई। समीक्षा ने बताया कि उनकी मां भी सेरेमनी में आई और यहां स्टेज पर देखकर खुशी से रोमांचित हो उठीं। उनकी मां ने कहा कि समीक्षा ने यहां तक आने में बहुत मेहनत की है। ये खाना-पीना सोना सबकुछ भूल जाती है। यहां आने के लिए पिता ने मना किया और कुछ समय तक बात नहीं की, लेकिन अब वे खुश हैं।

ये बनीं टॉप 26 फाइनलिस्ट
मल्हारी सिंह, क्रत्वी सिंह राठौड़, उर्वशी सोनी, अल्फिरदौश खान, शशि मीना, स्नेहा शर्मा, मनीषा सिंह, मुस्कान कोठारी, पीहू चौधरी, दीपाली जैन, विशाखा खत्री, नैना परमार, सुहाना तोमर, श्रेया शर्मा, योगिता धैया, मिताली कुमावत, समीक्षा अरोड़ा, ईशा तुलायत, इशिता मेहता, मनीषा वाधवानी, नेहा शेखावत, मंशा परनामी, प्रत्यक्षा शाह, स्तुति बर्थवाल, अलका चौधरी और कविता चौधरी ने फिनाले में जगह बनाने में कामयाब हुई।