दुधवा में शराब सेल्समैन की हत्या का मामला:दो साल से फरार आरोपी को गांव आते ही मेहाड़ा पुलिस ने दबोचा
दुधवा में शराब सेल्समैन की हत्या का मामला:दो साल से फरार आरोपी को गांव आते ही मेहाड़ा पुलिस ने दबोचा

मेहाडा : मेहाडा पुलिस ने सोमवार देर रात को वांटेड अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पिछले 2 साल से फरार चल रहा था, जिस पर न्यायालय की ओर से वारंटी घोषित कर रखा था।
थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से वांटेड अपराधियों के दर पकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। फरार आरोपी के गांव आने की सूचना मिली थी। इस पर एसपी अनिल बेनीवाल ने एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। कुड़ी की ढाणी तन बांसियाल में दबिश देकर लोकेश उर्फ़ लकी पुत्र सुल्तान सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दुधवा में वर्ष 2021 में आपसी रंजिश में शराब ठेके के सेल्समैन पर हुई फायरिंग के मामले में शामिल था। इस दौरान फायरिंग में गोली मारकर सेल्समैन की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के मामले में शामिल आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि लोकेश उर्फ़ लकी फरार चल रहा था।